14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटहां में पांच घरों में भीषण डकैती

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गांव में गुरुवार की रात सशस्त्र डकैतों ने बारी- बारी से पांच घरों पर धावा बोल नकद समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. डकैतों की संख्या 15-20 बतायी गयी है. घटना रात के 12 से 1:30 बजे के बीच की है. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके […]

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गांव में गुरुवार की रात सशस्त्र डकैतों ने बारी- बारी से पांच घरों पर धावा बोल नकद समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. डकैतों की संख्या 15-20 बतायी गयी है. घटना रात के 12 से 1:30 बजे के बीच की है. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और डकैतों की गिरफ्तारी को छापामारी शुरू कर दी. डीएसपी नंदकिशोर राम मौके पर कैंप किये हुए हैं. बताया कि छापामारी की जा रही है. डकैत शीघ्र पकड़े जायेंगे.

बताया गया है कि डकैतों ने सबसे पहले बच्चा पांडेय के घर पर धावा बोला. बांस की सीढ़ी के सहारे डकैत बच्च के छत पर चढ़े और आंगन में आ गये. बरामदे पर बच्च पांडेय की मां राधा देवी सोयी थी. डकैतों ने हथियार के बल पर उससे कमरे का चाबी मांगा. इनकार करने पर जान मारने की धमकी दी. डकैतों की आवाज सुन राधा का पौत्र गुड्डू पांडेय कमरे से बाहर निकला. डकैतों ने राधा, बच्च व गुड्डू को एक कमरे में बंद कर दिया और जबरन चाबी लेकर एक-एक कमरे को खोल ट्रंक, पेटी व अटैची में रखे जेवरात व नगद लूट ली.

बच्चापांडेय ने जेवरात व नकद 50 हजार तो गुड्डू के पिता रामबाबू पांडेय ने जेवर समेत नगद 45 हजार लूट लेने की बात कही है. गुड्डू ने बताया कि उसका किराना का दुकान है. थोक विक्रेता को देने के लिए पैसा रखे थे. इसके बाद डकैतों ने बगल के रमेश पांडेय, शिवेश पांडेय, महेश पांडेय व बैद्यनाथ पांडेय के घर पर धावा बोल लूटपाट की. रमेश पांडेय ने बताया कि बच्च पांडेय के घर में लूटपाट की आवाज सुन दरवाजे पर आये तो डकैतों ने बोला कि घर के अंदर जाओ. जब वे दरवाजा बंद किये कि डकैत गेट खोलने की बात कहने लगे. डकैतों ने दरवाजा तोड़ दिया. बताया कि उन सबों के घरों से जेवर व नगद करीब 50 हजार लूटी गयी है. सूचना मिलने पर रात के करीब दो बजे अनि ललन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें