नौहट्टा. रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर से श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की देर रात एक ट्रेलर से प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या जाने के दौरान प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर टकरा गयी. इसमें नौहट्टा के दारानगर की दो लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ बस में सवार 16 श्रद्धलु जख्मी हो गये. इसमें दारानगर निवासी बैजनाथ पासवान उर्फ भूटाली पासवान उम्र 38 वर्ष व रामस्वरूप चौधरी उम्र 65 वर्ष की घटना पर ही मौत हो गयी. इसके साथ वहीं बस में सवार चंद्र देव पासवान, निरंजन शर्मा, लालती देवी, बैजनाथ, केदार प्रसाद, सोना देवी, शोभा देवी, अजीत कुमार चौधरी, माधुरी देवी, रेखा, रवि कुमार, शान पत्ती, रीता देवी, मोना कुमारी, विक्रमा, गन्नी देवी, मनी कुमार सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौहट्टा के दारागनर से शनिवार की रात दो शक्ति बस प्रयाग राज कुम्भ मेला, अयोध्या धाम तीर्थ के लिए खुली थी. एक बस में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे. श्रद्धालुओं से भरी बस रविवार की सुबह प्रयागराज महाकुंभ पहुंची. इसके बाद श्रद्धालु संगम स्नान किये. स्नान के बाद श्रद्धालुओं से भरी रविवार की रात अयोध्या के निकली. अभी कुछ देर बस चली ही थी. तभी प्रयागराज जिले के उतरांव थाना क्षेत्र के प्रयागराज ढाबा के पास ही खड़ी ट्रेलर से बस टकरा गयी. घटना के तुरंत बाद यूपी पुलिस पहुंच गयी. यूपी पुलिस और आसपास के लोगों के मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि, चंद्रदेव पासवान की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है. अनियंत्रित होकर कार सड़क पर पलटी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु फोटो -23ए-क्षतिग्रस्त मारुति वैन. प्रतिनिधि, शिवसागर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय स्थित एनएच-19 पर सोमवार को ब्रीज निर्माण के लिए खोदे गये गढ्ढे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इसमें सवार छह लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से कुंभ स्नान कर श्रद्धालु मारुती भान बी आर 45 एल 6987 औरंगाबाद अपने घर जा रहे थे. जैसे ही शिवसागर पहुंचे की घटना घटी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मारुति वैन पर सवार सभी श्रद्धालुओं की हालत सामान्य है. कार को गड्ढे से बाहर निकाल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. डिवाइडर से टकरायी कार, दो महिलाएं समेत चार घायल कोचस. परसथुआं थाना क्षेत्र के सोहसा पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर सोमवार को कुंभ मेले से मसौढ़ी (पटना) वापस लौटने के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इससे कार में सवार दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायलों में पटना जिले के पकौड़ा (मसौढ़ी) निवासी 35 वर्षीय हिमांशु कुमार, 32 वर्षीय बबलू कुमार, 28 वर्षीया संगम कुमारी व 52 वर्षीय बलवंती देवी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

