सासाराम ऑफिस.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के तत्वावधान में जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नौवीं की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से हो गयी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12.45 बजे तक चली. परीक्षा के प्रथम दिन के प्रथम पाली में मातृभाषा हिंदी, बांग्ला, उर्दू व मैथली की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी. इस दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी व भोजपुरी की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरे दिन 19 दिसंबर को प्रथम पाली में विज्ञान व दृष्टिबाधित छात्रों के लिए संगीत तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को प्रथम पाली में गणित व दृष्टिबाधित छात्रों के लिए गृह विज्ञान व दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) की परीक्षा होगी. परीक्षा में करीब 52 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हुए. परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थी सोहन, मोना, रमेश, जमशेद, रेश्मा आदि ने बताया कि पेपर में वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल थे. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटुथ सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा कक्ष में नहीं लेकर जाने दिया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

