फोटो-3- कृषि ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कृषि अधिकारी.
सासाराम ग्रामीण.
जिले के किसानों को खेती की नयी तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए कृषि ज्ञान वाहन का का परिचालन किया जा रहा है. इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने रवाना किया. यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों में जायेगा. प्रत्येक प्रखंड के करीब तीन विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को एलइडी के माध्यम से खेती की नयी तकनीक के बारे में जानकारी देंगी. इस अवसर आत्मा के परियोजना निदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि से संबंधित विभिन्न तकनीकी फिल्म को किसानों के द्वार पर दिखाया जा रहा है. इससे कि खेती की नवीनतम जानकारी से कृषक जागरूक हो. जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की पहल पर जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में “कृषि ज्ञान वाहन’ का परिचालन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी फसल धान की विभिन्न वैरायटी के बारे में किसानों को जागरूक किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

