10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: टूटा बिजली का तार और बुझ गए घर के तीन चिराग, बाप-बेटे और भांजे की मौत 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मनकौली गांव में बिजली का तार गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की करंट लगकर मौत हो गई. पिता को बचाने दौड़े बेटा और भांजा भी चपेट में आ गए. पुलिस जांच में जुटी है, गांव में मातम पसरा है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना के मनकौली गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. मृतकों की पहचान गांव के पैक्स अध्यक्ष सोनू राय, उनके बेटे मिठू कुमार और भांजे विक्की कुमार के रूप में हुई है. 

क्या है पूरा मामला ? 

सुबह सोनू राय बिना चप्पल पहने घर के बाहर खड़े थे. अचानक उनके घर में आने वाला बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया. तार जमीन से छूते ही तेज करंट फैल गया और सोनू राय उसकी चपेट में आ गए. जैसे ही परिवार को पता चला, उनका बेटा मिठू और भांजा विक्की उन्हें बचाने दौड़े लेकिन दोनों भी करंट की जद में आ गए. देखते ही देखते तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना इतनी अचानक हुई कि आस-पास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. 

मौके पर पहुंची पुलिस ? 

घटना की सूचना मिलते ही फकुली थाना पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गांव में पूछताछ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इस बीच जानकारी मिलते ही डीएसपी पश्चिमी-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ.  पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरकारी नियमों के अनुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. 

Also read: डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, एक्सीडेंट के बाद बैग से पैसे गायब, सड़क दुर्घटना में एक की मौत 

परिजनों का हाल बेहाल 

हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी सदमे में हैं. सभी का कहना है कि अगर बिजली विभाग समय से तार बदल देता तो शायद यह हादसा नहीं होता. गांव में मातमी सन्नाटा है और हर कोई इस घटना से दुखी है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel