कुमार मनीष देव/नवादा/बिहार:राजौली थाना के महियारा मोड़ के नजदीक गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एनएच-20 पर एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई. सड़क दुर्घटना में रजौली टोल मैनेजर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान टोल मैनेजर की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही टोल कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में दो सवार लोगों के पास पैसों से भरी एक बैग भी था, जिससे पैसे गायब है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला ?
रजौली टोल प्लाजा मैनेजर सुमित धनकड़ और सेकेंड मैनेजर मनोज कुमार पैसों से भरी एक बैग को लेकर स्कॉर्पियो जिसका नंबर DL 10 CM 3486 से नवादा की ओर जा रहे थे. गाड़ी के ड्राइवर सीट पर मैनेजर और बगल वाली सीट पर सेकेंड मैनेजर बैठा था. नवादा जाने में महियारा मोड़ के नजदीक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई.
गाड़ी में रखे पैसों की लूट की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही रजौली टोल प्लाजा से कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े दोनों लोगों को NHAI एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराए. टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि लाल रंग के बैग में 18 से 20 लाख रुपए गायब है. इसे दुर्घटना के बाद लूटने की आशंका जताई जा रही है.
मैनेजर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
सड़क दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया.अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार,डॉ. निवेदिता नंदिनी एवं डॉ. बरकत अली ने घायलों का इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया.चिकित्सक ने कहा कि घायलों में दिल्ली निवासी टोल मैनेजर सुमित धनकड़ एवं सेकेंड मैनेजर बक्सर निवासी गंगा प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है.इलाज के क्रम में टोल प्लाजा मैनेजर सुमित धनकड़ की मौत हो गई है.
Also read: खैरा में सड़क हादसा, छड़ लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद हाइवे पेट्रोलिंग वाली वाहन पहले पहुंची. घायल सड़क पर पड़ा हुआ दर्द से कराह रहा था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. स्कॉर्पियो में एक लाल रंग का बैग भी है पर पैसों की लूट की पुष्टि अबतक नहीं हुई है. इस दुर्घटना में टोल मैनेजर सुमित धनकड़ की मौत हो गई है. वहीं दूसरे घायल अभी इलाजरत है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर ट्रैफिक को शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि पुलिस मामलों की छानबीन में जुटी है.

