14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलाकारों ने श्रीराम जन्मोत्सव की झांकी प्रस्तुत कर मोहा मन

बडीहां में नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर कलाकारों ने दी प्रस्तुत फोटो- 1- बडीहां में नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी चकन्हा पंचायत के बडीहां गांव में बुधवार की शाम नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डेहरी (दक्षिणी) के जिला पार्षद अजय कुमार कुशवाहा, बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय, समाजसेवी शालू कुमार इंद्रपुरी थाने के एसआइ संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जिला पार्षद ने कहा कि बरसों पूर्व रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन नयी पीढ़ी में रामलीला का आयोजन धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है. तीन दशक बाद ग्रामीणों के मन में उत्साह जगा. इसे युवा पीढ़ी को संस्कार मिलता है. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करते रहना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी प्रभु श्रीराम के बताये हुए मार्ग पर चलने से उसका जीवन धन्य हो जाता हैं. कार्यक्रम के पहला दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. महिलाओं ने सोहर गीत गाकर खुशियां मनायी. वहीं, लोगों ने भगवान श्री राम की आरती उतारी. इसके बाद कलाकारों ने भगवान श्रीराम जन्मोत्सव की झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इसके पहले कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर यूपी के मिर्जापुर से आये श्री रामायण प्रचारक मंडल के संचालक राजेश चौरसिया, अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कलाकार प्रमोद कुमार, नीलू कुमारी, दर्पण कुमार, ग्रामीण भावेश पांडेय ,वार्ड सदस्य गणेश पांडेय, इं सूर्यनाथ पांडेय, अभिषेक पांडेय, विमल पांडेय, रमाकांत दुबे, अक्षय पांडेय, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel