भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के सारंगपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक पलटने से 18 वर्षीय युवक घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब युवक बाइक से अपने गांव जा रहा था. इस हादसे में भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी दिलीप चौहान का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार घायल बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, युवक गुरुवार को बाइक से अपने गांव मोकरी लौट रहा था. इसी दौरान सारंगपुर मोड के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक पलट गयी और वह घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. वहीं, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक ने घायल नीतीश कुमार का इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

