21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : पुराने कलेक्ट्रेट को तोड़कर बनेगा नया भवन, जर्जर सडकों की होगी मरम्मत

Chhapra News : जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मुख्य रूप से सड़कों की स्थिति को लेकर जानकारी ली गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पुराने कलेक्ट्रेट की जगह नये कलेक्ट्रेट का निर्माण होगा यानी की अब पुराना कलेक्ट्रेट केवल यादों में रह जाएगा. इसके जगह बहुमंजिला लिफ्ट सहित कई आधुनिक सुविधाओं वाला कलेक्ट्रेट बनेगा.

मरम्मत योग्य सड़कों की सूची मांगी गयी

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेंटेनेंस अवधि से बाहर की मरम्मती योग्य प्रमुख सड़कों की प्राथमिकता सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सूची के अनुरूप पथों की मरम्मती के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. संपर्क विहीन बसाबटों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल करने को कहा गया. पथ निर्माण विभाग की दो सड़कों को जोड़ने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों की भी सूची तैयार कर पथ निर्माण विभाग को भेजी जायेगी.

पथ प्रमंडल और एनएच भी निर्माण कार्य में लाए तेजी

पथ प्रमंडल व एनएच के अभियंताओं को भी योजनाओं के क्रियान्वयन में टाइम लाइन के अनुरूप कार्य करने को कहा गया. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से बाजार समिति के जीर्णोद्धार, खैरा आरओबी, छपरा डबल डेकर परियोजना आदि की जानकारी ली गई. डबल डेकर के नीचे दोनों तरफ के लेन का पक्कीकरण कार्य एक महीने में पूरा करने का निदेश दिया गया. भवन प्रमण्डल द्वारा मंडल कारा में कराये जा रहे कार्य, सिविल कोर्ट में लॉयर हॉल , आपूर्ति शृंखला भवन, उत्पाद कार्यालय एवं बैरक निर्माण, आईटीआई छपरा, महिला आईटीआई , अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास आदि का कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने का निर्देश दिया गया.

बनेगा नया कलेक्ट्रेट, पुराना कलेक्ट्रेट यादों में होगा

नये समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए भवन का डिज़ाइन को फाइनल कराकर निविदा की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई का निदेश दिया गया. स्थानीय क्षेत्र अभयंत्रण संगठन द्वारा पंचायत सरकार भवन एवं शिक्षा विभाग की योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं शौचालयों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई. बताया गया कि एलएईओ द्वारा अद्यतन 26 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है. जिलाधिकारी ने साप्ताहिक जाँच अभियान के तहत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की भी जाँच कराने का निदेश दिया. पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित नल जल योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली गयी. बैठक में विकास शाखा प्रभारी सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel