मढ़ौरा : बहुआरा गांव में नशे की हालत में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने एक जानवर की तरह उसके शरीर के कई टुकड़े कर डाले. जानकारी के अनुसार बहुआरा पट्टी निवासी सुरेश राम अपने घर पर शराब पी रहा था. इसी वक्त उसकी पत्नी से कुछ विवाद हुआ.
Advertisement
पति ने गंड़ासी से काट पत्नी को मार डाला
मढ़ौरा : बहुआरा गांव में नशे की हालत में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने एक जानवर की तरह उसके शरीर के कई टुकड़े कर डाले. जानकारी के अनुसार बहुआरा पट्टी निवासी सुरेश राम अपने घर पर शराब पी रहा था. इसी वक्त उसकी पत्नी से कुछ विवाद […]
नशे की हालत में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि हत्यारे पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की दोपहर बहुआरा दलित बस्ती निवासी सरल राम की बहू 26 वर्षीया बबीता देवी की हत्या पति सुरेश राम के द्वारा गंड़ासी से काट कर दी गयी.
मृतका की सास व आरोपित की मां उगना देवी ने बताया कि बहू ने खाना बनाने के लिए जलावन की व्यवस्था करने को कहा, जिसके बाद वह लकड़ी चुनने चली गयी. थोड़ी ही देर में हल्ला होने के बाद वह लौटी तो उसने अपने बेटे को उसकी पत्नी की हत्या कर भागते हुए देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
नशेड़ी पति ने मानवता की सारी हदें कीं पार :नशे की हालत में विक्षिप्त पति ने पत्नी के गला रेतने के बाद मानवता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के दोनों हाथ व शरीर पर भी गड़ासी से जगह-जगह वार किया.
पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका बबीता का गला काटने के बाद उसके दोनों हाथ व शरीर पर भी गंड़ासी से भारी वार किये गये हैं, जिससे हड्डी तक कट गयी है. पुलिस के पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपित सुरेश राम ने बताया कि हम शराब पी रहे थे पत्नी बोली कि पहले हमको जान से मार दीजिए तब पीजिएगा, तो मैंने पास रखे गंड़ासी से मार दिया.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग छह वर्ष पहले मढ़ौरा थाना के पोझी कपूर निवासी शंकर राम की पुत्री बबीता से बहुआरा के सरल राम के पुत्र सुरेश राम का विवाह हुआ था. इसके बाद सुरेश को तीन पुत्र भी हुए जिसमें सबसे छोटा पुत्र अभी लगभग तीन-चार माह का है.
सुरेश गांजा व शराब का आदी हो गया था और पत्नी नहीं चाहती थी कि उसका पति नशा करे. हत्या के दिन सुरेश के घर के पुरुष दैनिक मजदूरी करने गांव से बाहर गये थे. पत्नी घर पर अकेली थी और कहा-सुनी के दौरान यह घटना हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
वहीं, हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष के अनुसार हत्या में शामिल गंड़ासी को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार पति को पुलिस जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है. वहीं मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement