पूसा. ताजपुर- पूसा पथ एवं वैनी थाना क्षेत्र के वैनी पूसा रोड बाजार में सोमवार शाम एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बघनगरी गांव निवासी विजय कुमार (40) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक वैनी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी सतन साह के यहां अपने ससुराल में आया हुआ था. सोमवार शाम वह रेपुरा से अपने बाइक से सब्जी लेने पूसा रोड हाट पहुंचा, जहां उसकी बाइक और युवक डंफर की चपेट में आ गये. इधर, घटना से आक्रोशित पूसा रोड बाजार के व्यवसायियों व आमलोगों ने हाइवा ट्रक की तोड़फोड़ कर डंपर के चालक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में स्थानीय व्यवसायी बजरंग अग्रवाल, शुभम जायसवाल आदि के मशक्कत और सहयोग से चालक को वैनी थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वैनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया हैं. पुलिस ने ट्रक और बाइक को भी जब्त कर लिया हैं. घटना की पुष्टि करते हुए वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं. मृतक पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है