17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: मीठे शब्दों के पीछे छिपे खतरनाक इरादे, बाहर से प्यारे लेकिन अंदर से जहरीले होते हैं ये रिश्ते!

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने उन रिश्तों का जिक्र किया है जो देखने में अच्छे लगते हैं लेकिन अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार दिखावटी दोस्ती, स्वार्थी और निगेटिव लोग धीरे-धीरे हमारे जीवन की शांति छीन लेते हैं. ऐसे रिश्तों को समय रहते पहचानना और उनसे दूरी बनाना एक बुद्धिमानी भरा फैसला होता है.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन और शिक्षक ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव की भी गहरी समझ रखते थे. अपनी नीतियों में उन्होंने जिन बातों का जिक्र किया है वे आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाते हैं और साथ ही एक सफल एयर समृद्ध जीवन भी जीने का मौका देते हैं. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने रिश्तों को लेकर भी कुछ गहरी बातें कहीं थीं क्योंकि उनका यह मानना था कि हमारे जो रिश्ते होते हैं वे हमारे जीवन में काफी गहरा महत्व रखते हैं. वे कहते हैं कि कई रिश्ते हमें जीवन में खुशियां देते हैं वहीं, कुछ ऐसे रिश्ते भी होते हैं जो हमें सिर्फ दुख और तकलीफ ही देते हैं. कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे सामने काफी ज्यादा प्यार से रहते हैं, हमारी मदद और साथ ही कई बार तो भरोसेमंद भी लगने लगते हैं. उनकी ये खूबियां हमें उनकी तरफ खींचती है जिस वजह से ही हम उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं. इसी हालात से बचाते हुए चाणक्य चेतावनी देते हैं कि हर वह रिश्ता जो मीठा लगे वह जरूरी नहीं है कि वाकई में भी अच्छा हो. कुछ ऐसे रिश्ते भी होते हैं जो बाहर से तो काफी मीठे लगते हैं लेकिन अंदर से बिल्कुल ही जहरीले और खतरनाक साबित होते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह के रिश्तों को समय रहते पहचान लेना और इनसे सावधान रहना ही असली बुद्धिमानी है.

दिखावटी दोस्ती से सावधान

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कई बार लोग हमारे पास सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आते हैं. इस तरह के लोग दोस्ती का दिखावा करते हैं और बाहर से काफी ज्यादा प्यार और सपोर्ट देने वाले भी लगते हैं. लेकिन, जैसे ही इनका फायदा निकल जाता है या हमसे दूर होना शुरू कर देते हैं या फिर हमारी बुराई करने लग जाते हैं. चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के रिश्तों में दिल लगाना आपके लिए काफी ज्यादा खतरनाक भी हो सकता है. आपको उन लोगों के साथ दोस्ती रखनी चाहिए जो मुश्किल हालातों में आपके साथ खड़े रहें.

Chanakya Niti: इन 4 चीजों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जीवन को सही दिशा देने वाली चाणक्य की बड़ी सीख

स्वार्थी रिश्ते से रखें दूरी

चाणक्य नीति के अनुसार कुछ रिश्ते सिर्फ स्वार्थ पर आधारित होते हैं. इस तरह के रिश्ते हमें खुश रखने की कोशिश करते हैं और जमकर हमारी तारीफ करने में लगे रहते हैं. ऐसा करने के पीछे इनका सिर्फ एक स्वार्थ होता है और वह है कि हम इनकी सभी जरूरतों को पूरा करें. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के लोग अंदर से तो काफी मीठे लगते हैं लेकिन अंदर से काफी ज्यादा नुकसानदेह और खतरनाक होते हानि. इस तरह के लोगों को समय रहते पहचान लेना जरूरी है क्योंकि ये हमारे समय और एनर्जी को बर्बाद करने के अलावा और कुछ नहीं करते हैं.

चमक-धमक वाले रिश्ते

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी-कभी कुछ रिश्ते सामाजिक प्रतिष्ठा और दिखावे के लिए बनाये जाते हैं. कई बार ये रिश्ते पैसों क लिए तो कई बार पद और नाम के लिए. बाहर से जब आप इन रिश्तों को देखते हैं तो ये काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और मीठे लगते हैं लेकिन असलियत में ये सिर्फ स्ट्रेस और धोखा ही लेकर आते हैं. चाणक्य के अनुसार जो भी रिश्ते दिखावे के पीछे छिपे रहते हैं उनसे आपको हमेशा ही सावधान रहने की कोशिश करनी चाहिए.

निगेटिव असर डालने वाले रिश्ते

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते है जो हमारे जीवन में ऐसा प्रभाव डालते हैं कि धीरे-धीरे ये हमारी सोच और फैसलों को ही बिगाड़ना शुरू कर देते हैं. इस तरह के लोग हमेशा ही निगेटिव बातें करते रहते हैं और हमारी मेहनत को कम दिखाने में भी लगे रहते हैं. इस तरह के लोग बाहर से दिखने में प्यारे और दोस्त जैसे लग सकते हैं लेकिन अंदर से बिल्कुल ही जहरीले होते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आज लिए गए ये छोटे फैसले बदल देंगे आपकी पूरी जिंदगी, सफलता और सुख का राज छिपा है चाणक्य की इन नीतियों में

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel