शोरूम के पास पीछे से झपट्टा मार बैग छीना, झटके से सड़क पर गिरी युवती बुरी तरह जख्मी
बिहारीगंज. मुख्य बाजार के बस स्टैंड रोड स्थित बजाज शोरूम के समीप मंगलवार को बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से दिनदहाड़े 45 हजार रुपये लूट लिये. वारदात के दौरान बदमाशों के झपट्टे से युवती सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गयी. इस संबंध में पीड़ित युवती ने गुरुवार को थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.पीछे से किया हमला, बैग लेकर हुए फरार
जानकारी के अनुसार, मोहनपुर पंचायत (वार्ड संख्या दस) निवासी मांगेंन मेहता की 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी मंगलवार को किसी काम से बाजार आई थीं. जब वह घर लौट रही थीं, तभी बजाज शोरूम के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनने के लिए जोरदार झपट्टा मारा. बैग में 45 हजार रुपये नकद थे. बदमाश बैग लेकर तेजी से फरार हो गए, जबकि नेहा संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क पर गिर पड़ीं और उन्हें काफी चोटें आईं.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के दो दिन बाद पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बाजार के व्यस्त इलाके में हुई इस लूट की घटना से स्थानीय व्यवसायियों और राहगीरों में दहशत का माहौल है. पुलिस अब बाजार में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.—
पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास और बाजार के निकास मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. संदिग्धों की तलाश जारी है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. —कृष्णा कुमार सिंह,
थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

