11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 131 पर आरओबी बनकर तैयार, परिचालन होगा जल्द

लंबे समय से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही में एनएच 131 (पूर्व एनएच 106) पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) अब पूरी तरह तैयार हो चुका है. ओवरब्रिज पर सड़क मार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है. एनएच डिविजन मधेपुरा के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इसी सप्ताह से इस आरओबी पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने से राघोपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. जिससे यातायात अधिक सुगम और सुरक्षित हो जाएगा. बताया जा रहा है कि एनएच 131 भीमनगर से मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज तक जाती है. जिसकी कुल लंबाई लगभग 106 किलोमीटर है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है. पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 675 करोड़ रुपये की लागत आई है. एनएच डिविजन मधेपुरा के अधिकारियों के अनुसार, इस 106 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कुल दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है. पहला सुपौल जिले के राघोपुर में और दूसरा मधेपुरा जिले के मानिकपुर में बनाया गया है. दोनों ही आरओबी अब पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा इस मार्ग पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए कई छोटे और बड़े पुलों का भी निर्माण किया गया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि राघोपुर स्थित आरओबी पर फिलहाल स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके लिए विभाग की ओर से अलग से प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा जाएगा. ताकि जल्द ही लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और रात के समय भी यातायात सुरक्षित रहे. आरओबी के जल्द शुरू होने की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि इसके चालू होने से समय की बचत होगी, जाम से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के व्यापार, आवागमन व विकास को नई गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel