Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के केराई गांव में बीते दिनों आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने और लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी निवासी दीपक सिंह ने विभूतिपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है1 जिसमें बताया गया है कि वह 01 जनवरी की रात करीब 9 बजे केराई गांव स्थित अपनी रिश्तेदार मनीषा कुमारी के घर आए हुए थे. इसी दौरान पड़ोस के ही कुछ युवक हथियार से लैस होकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि आरोपी चंदन कुमार ने हाथ में लिए फरसे से दीपक सिंह के सिर पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. मारपीट के दौरान अन्य आरोपियों सचिन कुमार, अमित कुमार और मोहन कुमार ने लोहे की रॉड और लाठी से हमला किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की जेब से 45,000 रुपये, गले से 2 भर की सोने की चेन और पर्स (जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था) छीन लिया. बीच-बचाव करने आयी मनीषा कुमारी के साथ भी मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मी दीपक सिंह को पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

