21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के ED ऑफिस में छापेमारी के बाद सियासत गरमाई, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

ED Office Raid in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रांची कार्यालय में रेड की. यह कार्रवाई पेयजल विभाग के कर्मी संतोष कुमार की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने ED के दो अधिकारियों प्रतीक और शुभम पर पूछताछ के दौरान मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है.

ED Office Raid in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से गुरुवार को एक बड़ी और बेहद संवेदनशील खबर सामने आई. रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के ऑफिस में पुलिस पहुंची. एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने ED कार्यालय में रेड की है, जिससे प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, रांची के एयरपोर्ट थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें ED के दो अधिकारियों प्रतीक और शुभम पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है, आरोप लगाने वाले पेयजल विभाग के कर्मी संतोष कुमार हैं. रांची पुलिस की इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर उनके खिलाफ ईडी द्वारा जुटाए गए साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

ED अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पेयजल विभाग से जुड़े एक मामले में ED अधिकारियों ने संतोष कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी दौरान संतोष कुमार का आरोप है कि पूछताछ के नाम पर उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट के इस आरोप के बाद संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज कराई और इसी शिकायत की जांच के सिलसिले में रांची पुलिस की टीम ED ऑफिस पहुंची. अब इस पूरे घटनाक्रम पर सियासत भी गरमा गई है. बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट किया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है. फिलहाल ED अधिकारियों पर लगे मारपीट के आरोपों की जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर इस मामले ने कानून व्यवस्था और राजनीति—दोनों मोर्चों पर नई बहस छेड़ दी है. अब देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण में जांच किस दिशा में जाती है और सच सामने कब और कैसे आता है.

बाबूलाल मरांडी का हेमंत पर बड़ा आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा, ‘रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को रांची पुलिस द्वारा घेरने की सूचना प्राप्त हो रही है. ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं. आशंका है कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में इन अहम साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा सकता है. झारखंड में पहले भी ईडी के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और झामुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी पर हमले की कोशिशें भी हो चुकी है. ऐसी घटनाएं जांच एजेंसियों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कार्य में बाधा डालने का प्रयास है. हेमंत जी, कान खोलकर सुन लीजिए… झारखंड को बंगाल नहीं बनने देंगे. आपको भ्रष्टाचार की सजा जरूर मिलेगी.’ मरांडी ने पीएमओ और गृह मंत्रालय से रांची स्थित ईडी कार्यालय पर केंद्रीय बलों की तैनाती कर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें…

पुलिस ने बेरहमी से बेटे को पीटा, बहू को जाना पड़ा थाना! अंश-अंशिका केस का दूसरा सच ये भी

कैसे रांची से रामगढ़ पहुंचे दो मासूम? अंश-अंशिका केस में चौंकाने वाले खुलासे

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel