सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला केंद्र सुपौल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का गुरुवार को भव्य समापन हुआ. समापन अवसर पर खेले गए फाइनल मुकाबले में छोटू इलेवन सुपौल और संदीप इलेवन भारत सेवक समाज महाविद्यालय के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. मैच में छोटू इलेवन सुपौल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं एबीवीपी उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश काशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या, प्रदेश मंत्री शिवजी कुमार, जिला संयोजक राजेश गुप्ता, नगर मंत्री आलोक कुमार एवं नगर अध्यक्ष ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से उप विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया. आयोजक एबीवीपी की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार के साथ 11 हजार रुपये का चेक तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए बिट्टू और शानदार बल्लेबाजी के लिए बंटी को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीवीपी छात्र नेता रंजीत कुमार झा की अहम भूमिका रही. मौके पर सुरेश कुमार सुमन, सुमन कुमार, राजेश कुमार, सुमन कुमार चंद, प्रकाश झा, मनोज सिंह, मनोरंजन कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, अभय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

