11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की बाइक चोरी

सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की बाइक चोरी

कपड़ा दुकान के सामने से उड़ी हीरो स्प्लेंडर, पीड़ित ने अरार थाना में दर्ज करायी शिकायत

ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के रेसना बाजार में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. बीते रविवार की शाम बाजार करने आए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने गुरुवार को स्थानीय अरार थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद से बाजार में आने वाले लोगों में अपनी सुरक्षा और वाहनों को लेकर चिंता व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, बिशनपुर अरार (वार्ड संख्या पांच) निवासी दिलीप मंडल रविवार की शाम अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से खरीदारी करने रेसना बाजार गए थे. उन्होंने अपनी गाड़ी एक कपड़ा दुकान के सामने सुरक्षित खड़ी की और खुद सब्जी मंडी की ओर चले गए. कुछ ही देर बाद जब वे वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए. जहां उन्होंने बाइक खड़ी की थी, वहां से गाड़ी गायब थी. पीड़ित ने काफी देर तक बाजार और आसपास के इलाकों में अपनी बाइक की खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. थक-हारकर उन्होंने गुरुवार को अरार थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. बाजार में सरेआम हुई इस चोरी की घटना ने पुलिसिया गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

पीड़ित का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर बाइक बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. —

ज्ञानेंद्र अमरेंद्र कुमार,

थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel