17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palak Matar Chaat Recipe: मां के हाथों की याद दिलाएगी पालक-मटर से बनी यह चाट, दिखने में सिंपल लेकिन स्वाद में लाजवाब

Palak Matar Chaat Recipe: पालक मटर चाट उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है जो स्वाद के साथ सेहत से भी समझौता नहीं करना चाहते. मिनटों में बनने वाली यह चाट बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. तो चलिए जानते हैं फ्रेश पालक और मटर से तैयार होने वाली इस रेसिपी को बनाने का आसान तरीका.

Palak Matar Chaat Recipe: अगर आप हर दिन एक ही तरह की चाट खाकर बोर हो गए हैं उसकी जगह पर कुछ यूनिक, हेल्दी और ज्यादा टेस्टी ऑप्शन की तलाश में हैं तो पालक मटर चाट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह चाट सिर्फ स्वाद में लाजवाब नहीं होता है बल्कि इसमें मौजूद पालक और मटर इसे और भी ज्यादा न्यूट्रिशियस बना देते हैं. इस डिश की सबसे खास बात है कि इसे तैयार करना आसान है और साथ ही में यह मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है. वैसे भी सर्दियों के इन दिनों में फ्रेश मटर आसानी से बाजार में मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप इस चाट को और भी ज्यादा टेस्टी बना सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं पालक मटर चाट बनाने की आसान और मजेदार रेसिपी.

पालक मटर चाट के लिए जरूरी सामग्री

  • 1 कप हरी मटर उबली हुई
  • 1 कप पालक बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • आधा चम्मच चाट मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 चम्मच हरी चटनी
  • 2 चम्मच इमली की मीठी चटनी
  • ऊपर से सजाने के लिए अनार के दाने और सेव

यह भी पढ़ें: Palak Matar Cutlet Recipe: पालक और मटर से प्यार करने लगेंगे बच्चे जब घर पर बनेगा ये टेस्टी कटलेट, शाम की भूख का हेल्दी इलाज

पालक मटर चाट बनाने की रेसिपी

  • पालक मटर चाट बनाने के लिए सबसे पहले पालक को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें. अब एक पैन में थोड़ा पानी गर्म करें और पालक को 1 से 2 मिनट के लिए हल्का सा उबाल लें, ताकि उसका कच्चापन दूर हो जाए. अब आपको पालक को छानकर ठंडा कर लेना है.
  • अब एक बड़े बाउल में उबली हुई हरी मटर, उबला हुआ पालक, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालें. इसके बाद इसमें नमक, भुना जीरा पाउडर और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • अब इसमें हरी चटनी, इमली की मीठी चटनी और नींबू का रस डालें और सभी चीजों को हल्के हाथ से मिक्स करें ताकि स्वाद अच्छी तरह घुल जाए. अब चाट को सर्विंग प्लेट में निकालें और ऊपर से अनार के दाने और सेव डालकर इसे सजा लें.

पालक मटर चाट को सर्व करने का तरीका

पालक मटर चाट को तुरंत सर्व करें ताकि यह फ्रेश और क्रिस्पी लगे. आप अगर चाहें तो इसमें उबले आलू या मूंगफली भी मिला सकते हैं. यह चाट शाम की भूख मिटाने के लिए एक परफेक्ट हेल्दी स्नैक है.

यह भी पढ़ें: Corn Chilli Tikki Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनने वाला यह विंटर स्नैक सभी को आएगा पसंद, एक बार खाएंगे तो रुकना हो जाएगा मुश्किल!

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel