21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानपुर के धर्मपुर गांव में हुई घटना

फसल विवाद में दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या खानपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शनिवार को फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में ब्रह्मदेव राय (25) व रामप्रसाद राय उर्फ बाना राय (50) शामिल हैं. वहीं […]

फसल विवाद में दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या

खानपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शनिवार को फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में ब्रह्मदेव राय (25) व रामप्रसाद राय उर्फ बाना राय (50) शामिल हैं. वहीं घायल ब्रह्मदेव के भाई लालबाबू राय उर्फ गज्जू व महेशी राय को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चाचा चंदेश्वर राय को भी चोट लगी है. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
घायल चंदेश्वर राय ने पुलिस को बताया कि ब्रह्मदेव राय ने अपने खेत में फसल बो रखा है, जिसमें घास जम गयी है. अज्ञात लोग घास के साथ फसल भी काट ले रहे थे. Âबाकी पेज 19 पर
फसल विवाद में
इससे आजिज आकर उसके भाई लालबाबू राय व महेशी राय शुक्रवार देर शाम खेत की पहरेदारी कर रहे थे. इसी दौरान बाना राय को फसल काटते पकड़ लिया. आक्रोशित बाना ने सहयोगियों के साथ मारपीट कर दी, इससे दोनों गुट से कई लोग घायल हो गये.
चंदेश्वर व उसकी भाभी सीता के अनुसार इसी घटना को लेकर शनिवार सुबह रामप्रसाद राय उर्फ बाना राय, बलिहारी राय, अनिल राय, सुनील राय, रामकुमार राय आदि आंगन में घुसकर ब्रह्मदेव को पीटने लगे. महिलाओं को भी पीटा. इसी क्रम में ब्रह्मदेव राय के गुप्तांग में चोट आ गयी, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. इधर, ब्रह्मदेव की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आधा किमी दूर बाना राय को खदेड़कर पकड़ लिया, जिसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. दूसरे गुट के सभी आरोपितों के फरार होने के कारण उस पक्ष का बयान नहीं लिया जा सका है.
डीएसपी ने की जांच
डीएसपी तनवीर अहमद, सदर इंस्पेक्टर रामनरेश पासवान ने घटना की जांच की. थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एक गुट का बयान लिया गया है. इसमें मृत ब्रह्मदेव राय के परजिन चंदेश्वर राय ने अनिल राय, सुनील राय, बलिहारी राय सहित छह पर पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें