फोटो संख्या : 5प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरसृष्टि की रक्षा करने के लिए हमे वृक्ष और बेटियों को बचाना होगा़ तभी हम अपने स्वस्थ भविष्य की कामना कर सकेंगे़ उक्त बातें पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत ने मदरसा के बच्चों को कही़ वे बुधवार की सुबह स्थानीय मदरसा मोती नसीर में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे़ मदरसा में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता का संयोजन आफताब अहमद खान के द्वारा किया गया़ बतौर निर्णायक साहित्यकार मृदुल मौजूद थे़ आधे घंटे तक चले प्रतियोगिता में तैयबा, नासरीन, साबरीन, फरहीन, नुसरत, मुस्कान, हामिद, मो नबाज, कासिफ, आसना, लाड़ली, एनायत, इनतखाब, कैफूर रहमान, नेयाज, हम्माद समेत 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया़ प्रतियोगिता के पश्चात बालकों में मो. अनायत को प्रथम, मो. नेयाज आलम को द्वितीय तथा मो. मुसर्रफ को तृतीय पुरस्कार एवं बालिकाओं में लाड़ली को प्रथम, जूली खातून को द्वितीय तथा सबरीन खातून को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया़ सामजसेवी भाई रणधीर की उपस्थिति में चयनित बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार स्वरूप लेखन सामग्रियां दी गयी़ इस अवसर पर मदरसा की ओर से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने व उप्र के चुनार से दुखई राम पुरस्कार से पुरस्कृत होने के लिए मुख्य अतिथि सुजीत कुमार भगत को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया़ मौके पर मौलवी शमीम मोहीउद्दीननगरी, ओमैर अहमद एवं मदरसा के दर्जनों बच्चे उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
मदरसा के बच्चों ने दिखाया चित्रांकन में अपनी प्रतिभा
फोटो संख्या : 5प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरसृष्टि की रक्षा करने के लिए हमे वृक्ष और बेटियों को बचाना होगा़ तभी हम अपने स्वस्थ भविष्य की कामना कर सकेंगे़ उक्त बातें पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत ने मदरसा के बच्चों को कही़ वे बुधवार की सुबह स्थानीय मदरसा मोती नसीर में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement