पूसा. प्रखंड के बीडीओ कुमार अश्विनी ने गाली ग्लौज करने के आरोप में प्रखंड के ही कंप्यूटर संचालक विद्या नंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमंें कहा गया है कि कार्यालय में घुस कर उक्त युवक ने उनके साथ गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया. आरोपित नशे की हालत में था. आनन फानन में उसे अंचल गार्ड के सहारे स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. दूसरी तरफ इसी आरोपित युवक के पिता चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर निवासी राम स्वार्थ ठाकुर ने जवाबी कार्रवाई करते हुए थाना में आवेदन देकर कहा है कि मानदेय मांगने के एवज में बीडीओ मेरे पुत्र को मारपीट कर जेल भिजवा दिया है. वह काफी दिनों से कंप्यूटर संचालक के पद पर कार्य करता आ रहा है. लगभग चौदह महीने से मानदेय बाकी रहने के कारण बीडीओ से भुगतान के लिए शांत स्वभाव से कहने गया. इसके साथ ही उन्होंने सात हजार रुपये बतौर घूस मांग की. घूस नहीं देने की बात पर साहब भड़क उठे. लात घुसे से मारना शुरू कर दिया. तुरंत अंचल गार्ड के हवाले कर थाना भिजवा दिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
बीडीओ ने दर्ज करायी गाली गलौज की प्राथमिकी
पूसा. प्रखंड के बीडीओ कुमार अश्विनी ने गाली ग्लौज करने के आरोप में प्रखंड के ही कंप्यूटर संचालक विद्या नंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमंें कहा गया है कि कार्यालय में घुस कर उक्त युवक ने उनके साथ गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement