फोटो संख्या : 6वारिसनगर. प्राकृतिक आपदा में अहम भूमिका निभा रहे इस भूकंप ने तो मानो न मानने की कसम खा ली हो. विगत 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आये इस भूकंप की दहशत से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार की दोपहर ठीक 12:35 बजे एक तगड़ा झटका लगा. ठीक वैसा ही झटका जैसा विगत 25 अप्रैल को महसूस किया गया था हालांकि लोग भूकंप को अब जल्द समझने लगे हैं, जिस कारण झटके आते ही लोग घर से महफूज जगह की ओर भागे. इस दरम्यान क्र मश: 12:35, 12:39 एवं 1:07 बजे तक लगातार तीन झटके महसूस किये गये. इस क्र म में रामपुर विशुन पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर वार्ड नंबर – 6 में महेन्द्र राम की पत्नी गिरजा देवी (52) अपने घर से तो बाहर निकल गयी परन्तु घर से बाहर आते दहशत में पक्षाघात का शिकार हो मर गयी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ ने बताया है कि सूचना प्राप्त हुई है जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा वारिसनगर में बैंक गेट पर लगे ग्रील का ताला खोलने के क्र म में शाखा के दैनिक कर्मचारी रामनरेश साह पिछलकर ग्रिल से टकरा गये. जिससे उनके सर में चोट लगा व सिर फट गया. मोरवा : चक लाल कौआ चक निवासी जागेश्वर राय के पुत्र प्रिंस कुमार (9) छत से गिर कर घायल हो गया. वह भूकंप की सूचना पाते ही अफरातफरी में उतरने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच वह छत से गिर गया. उसरुआपुर मोरवा निवासी मो. नसीम के पुत्र मो. एजाज (10) छत से गिर कर घायल हो गया. भूकंप की सूचना पर वह छत से उतरने का प्रयास कर रहा था. सका उपचार सदर अस्पताल में जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
धरती हिली तो हिल गया इंसान, एक मरे व तीन घायल
फोटो संख्या : 6वारिसनगर. प्राकृतिक आपदा में अहम भूमिका निभा रहे इस भूकंप ने तो मानो न मानने की कसम खा ली हो. विगत 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आये इस भूकंप की दहशत से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार की दोपहर ठीक 12:35 बजे एक तगड़ा झटका लगा. ठीक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement