रोसड़ा. प्रखंड के रहुआ गांव में किसनपुरा से बरात के साथ दूल्हा आया. बैंड बाजे के साथ बरात लड़की वालों के दरवाजे पर पहुंचा. इसके बाद वर माला हुआ. इसके बाद बरात को खाना खिलाया गया. मड़वा पर जब दुल्हन को लाने के लिए घर वाले बुलाने गये तो दुल्हन घर से गायब मिली. इससे घरवाले बिचलित हो उठे. किसी तरह लड़का पक्ष को समझाकर छोटी लड़की से शादी कराने की सहमति बनने पर शादी समारोह किया गया. साथ ही लड़की की खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में विभूतिपुर थाना क्षेत्र से दोनों को पकड़ा गया. धराये प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ रहने की बात कह रहे थे. परंतु घरवालों एवं पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद वह अपने घर जाने को तैयार हुई. प्रेमी भी उसके घर के निकट का रहने वाला है. लड़की ने बताया कि वह प्रेमी के संग भागकर नदी किनारे चली गयी. जहां एक नाव वाले को नदी पार करने के लिए कहा. लेकिन उसने विवेक का परिचय देते हुए इसकी सूचना घरवालों को दी. इधर, थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि इस संबंध में लड़की वालों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. इस लिए दोनों को मुक्त किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
वरमाला के बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार
रोसड़ा. प्रखंड के रहुआ गांव में किसनपुरा से बरात के साथ दूल्हा आया. बैंड बाजे के साथ बरात लड़की वालों के दरवाजे पर पहुंचा. इसके बाद वर माला हुआ. इसके बाद बरात को खाना खिलाया गया. मड़वा पर जब दुल्हन को लाने के लिए घर वाले बुलाने गये तो दुल्हन घर से गायब मिली. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement