फोटो संख्या : 14रोसड़ा. शहर के केशवनगर फुलवरिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को संकुल स्तरीय कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता के मेजबान रोसड़ा के अलावा बटहा, बल्लीपुर, बलहा, बिथान स्थित शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने खेल में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणीकांत झा ने किया. मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद से ही तन और मन स्वस्थ्य रहता है. इसके बिना जीवन में सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चंदन कुमार गोपी, ब्रह्मदेव नायक, विनोद सिंह, आनंद प्रकाश, रमेश नायक, हर्षवर्द्धन मिश्रा, संजय मिश्रा, अरुण मंडल, मीना स्मिता, सुधीर मिश्रा आदि थे. मौके पर संजय कुमार पप्पू थे. खेल समाप्त होने के खेल का परिणाम घोषित किया गया. कबड्डी शिशु वर्ग में बिथान क ी टीम विजेता बनी. छात्रा वर्ग में बिथान की टीम विजेता बनी. कबड्डी बाल वर्ग में सुंदरी देवी बटहा के छात्र टीम विजेता रहे. किशोर वर्ग में रोसड़ा के छात्र टीम विजेता घोषित की गयी. वहीं छात्रा वर्ग में रोसड़ा की टीम अव्वल रही. खो खो प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में बिथान के छात्र व छात्रा टीम विजयी रहे. बाल वर्ग में बटहा विजेता रही. जबकि छात्रा वर्ग में रोसड़ा की टी विजयी रही. किशोर वर्ग में बटहा के छात्र व छात्रा टीम विजयी रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोसड़ा व बिथान की टीमें रही अव्वल
फोटो संख्या : 14रोसड़ा. शहर के केशवनगर फुलवरिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को संकुल स्तरीय कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता के मेजबान रोसड़ा के अलावा बटहा, बल्लीपुर, बलहा, बिथान स्थित शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने खेल में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणीकांत झा ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement