दलसिंहसराय. एनएच 28 किनारे बरात वाहन से उतर कर पेशाब करने के दौरान मैजिक वाहन की ठोकर से एक बराती जख्मी हो गया. उसे लोगों ने रविवार की रात इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जख्मी सरायरंजन थाने के मनिका निवासी उमा झा का पुत्र अंकुश झा बताया जाता है. दूसरी ओर मारपीट में महिषी गांव के जख्मी दिगंबर झा की चिकित्सा अस्पताल में जारी है. इधर, थाने के बसढि़या एनएच के समीप सड़क हादसे में मृत सुनील सदा के भाई सुरेंद्र सदा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात ट्रक चालक को आरोपित किया गया है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के कशोर गांव में गेहूं का पैसा मांगने घर जाने पर सबों ने मिलकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में घायल सुमन कुमार सिंह के पुत्र अभिनाष कुमार के फर्दब्यान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इनका बताना है कि वह गांव के ही विन्देश्वरी साह के हाथों छह क्विंटल गेहूं बेचा था. शाम में गेहूं का पैसा 8100 रुपये मांगने घर गया तो गाली गलौज करने लगा. मना करने पर वह अपने पुत्र अर्जुन साह, मल्लू साह, अरुण साह व गणेशी साह, महेशी साह, विनोदी साह के संग मिलकर लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया व गले से सोने का चेन व घड़ी भी छीन लिया. पुलिस मामलों की जांच पड़ताल में जुटी है. सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी राम नरेश राय के पुत्र केदार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह थाना कांड संख्या 4/15 का आरोपित है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अलग अलग घटनाओं में कई लोग घायल
दलसिंहसराय. एनएच 28 किनारे बरात वाहन से उतर कर पेशाब करने के दौरान मैजिक वाहन की ठोकर से एक बराती जख्मी हो गया. उसे लोगों ने रविवार की रात इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जख्मी सरायरंजन थाने के मनिका निवासी उमा झा का पुत्र अंकुश झा बताया जाता है. दूसरी ओर मारपीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement