23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्मित सड़क के बीचोंबीच 40 फीट पीपल का है वृक्ष

नवनिर्मित सड़क के बीचोंबीच 40 फीट पीपल का है वृक्ष

संवेदक ने नहीं हटाया, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा बनमा ईटहरी . बनमा ईटहरी अंतर्गत परसाहा से तरहा गांव तक बनने वाली लगभग 5 किलोमीटर की सड़क पर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जायें. क्योंकि सड़क के बीचोंबीच पीपल के पेड़ यूं ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में सावधानी नहीं बरती तो बड़ा हादसा हो सकता है. वैसे पेड़ काटना हमारे पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है, लेकिन सड़क के बीचोंबीच इतने बड़े पेड़ों को छोड़ने से भीषण हादसा हो सकता है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से परसाहा से तरहा के बीच करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. कुल 5 किलोमीटर की सड़क पर ठेकेदार और सिमरी बख्तियारपुर कार्यपालक अभियंता की देखरेख में परसाहा पुला के पास सड़क के बीचोंबीच चिन्हित पेड़ को बिना हटाए वहां सड़क का निर्माण हो रहा है. सड़क के बीच में पीपल का 40 फीट का पेड़ है. इस सड़क का निर्माण कार्य संवेदक मुकेश कुमार झा द्वारा किया जा रहा है. हालांकि योजना बोर्ड नहीं होने के कारण सड़क कितने की है, इसकी सही जानकारी लोगों को नहीं मिल रही है. स्थानीय ग्रामीण इस सड़क की बनने की आश बहुत दिन से कर रहे थे. क्योंकि बाढ़ आने के कारण यहां के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. नाव ही आने जाने का एकमात्र सहारा होता है. अब सड़क के बन जाने से लगभग दर्जन भर गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. ऐसे में स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि अगर बीच सड़क से पीपल के वृक्ष हटा दिया जाता तो आवागमन में सुविधा होती. ग्राहकों के पार्सल का चार लाख रुपया लेकर गायब सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हकपाडा चौक स्थित ई काम एक्सप्रेस लिमिटेड कुरियर कंपनी के डिलेवरी ब्यॉय द्वारा करीब चार लाख रुपया का ग्राहकों के पार्सल का रुपया लेकर गायब होने का मामला सामने आया है. कंपनी का डीसी इंचार्ज ज्योतिष कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ज्योतिष कुमार ने बताया कि कुरियर ब्यॉय बिहरा दौरमा वार्ड नंबर 5 निवासी सागर यादव पिता मोहनलाल यादव ने ब्रांच से 101 पार्सल लेकर फील्ड डिलीवरी के लिए निकले था. जिसका सारा रुपया लेकर फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel