अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में अभिभावक शिक्षक मिलन समारोह का हुआ सफल आयोजन सहरसा . कोसी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद को सशक्त बनाना था. समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे. अपने संबोधन में प्राचार्य ने महाविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए मुफ्त पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जो रात 12 बजे तक खुली रहती है. जिससे छात्र निर्बाध रूप से अध्ययन कर सके. महाविद्यालय परिसर को पूरी तरह वाईफाई युक्त बना दिया गया है. जिससे छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक निरंतर पहुंच सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने अनिवार्य 75 प्रतिशत उपस्थिति नियम पर विशेष बल दिया एवं इस पर चिंता व्यक्त की कि अधिकांश छात्र इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने सभी छात्रों से समय के प्रति अनुशासित होने का आग्रह किया. विश्वास दिलाया कि छात्र समयबद्धता को अपनी आदत बना लें तो मात्र छह माह के अंदर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन स्पष्ट दिखाई देने लगेंगे. मोबाइल फोन के सदुपयोग पर भी चर्चा करते उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि तकनीक का उपयोग सीमित एवं नैतिक दायरे में ही होना चाहिए. जिससे शिक्षा पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े. छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने नवीन चिकित्सा सुविधा भी आरंभ की है. अब सप्ताह में एक बार छात्रों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा मेस सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. जिससे छात्रों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके. छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए महाविद्यालय में नियमित योग कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है. प्राचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय के प्रयासों में सहभागी बनें एवं छात्रों के जीवन में अनुशासन, समय पालन एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करें. उन्होंने अभिभावकों से उनके विचार एवं सुझाव भी आमंत्रित किए. जिन पर महाविद्यालय प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक ध्यान देने का आश्वासन दिया. हालांकि कार्यक्रम में अपेक्षित संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति नहीं हो सकी. लेकिन जो अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, उन्होंने अत्यंत उत्साह एवं सक्रियता के साथ अपनी सहभागिता निभाई. कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ नागमणि आलोक सहित सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे व आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्रशासन ने यह विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक त्रिकोणीय संवाद को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

