10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पियक्कड़ों का सेफ जोन बना बिहरा थाना क्षेत्र का पीएचसी परिसर

बिहरा थाना क्षेत्र का पीएचसी पंचगछिया परिसर आये दिन पियक्कड़ों का सेफ जोन बन गया है.

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र का पीएचसी पंचगछिया परिसर आये दिन पियक्कड़ों का सेफ जोन बन गया है. शाम ढ़लते ही पीएचसी परिसर के उत्तरी साइड पुराने जर्जर भवन में दारू, गांजा, कोरेक्स व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन करने वाला व्यक्ति पहुंचने लगते हैं और देर शाम तक नशेबाजी करते हैं. बिहरा थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित पीएचसी पंचगछिया परिसर पियक्कड़ों एवं तस्करों का सेफ जोन बन चुका है. यही कारण है कि पीएचसी के मुख्य द्वार के समीप सुबह से लेकर देर शाम तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ियों के बीच बैठे तस्करों द्वारा डिमांड होते ही देसी व अंग्रेजी शराब आपूर्ति की जाती है. पीएचसी आने वाले रोगियों को जहां इन नशेड़ियों का नखरा झेलना पड़ता है वहीं स्थानीय लोगों को भी आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पीएचसी परिसर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामदगी के बाद भी पुलिस द्वारा इस स्थल पर पूर्ण निगरानी नहीं रखी जाती है. जिसके कारण पियक्कड़ बेफिक्र होकर इस जगह का उपयोग करते हैं. चारों तरफ से नहीं हुई है घेराबंदी दो वर्ष पूर्व प्रखंड स्तर से पीएचसी परिसर में चहारदीवारी निर्माण कराया गया. लेकिन वह चारों तरफ नहीं हुआ. मेन गेट के तरफ घेराबंदी अधूरा रह गया. जिसके कारण पियक्कड़ व असामाजिक तत्व के लोगों की इंट्री जारी है. पूर्व में हो चुकी है शराब की बरामदगी व बाइक की चोरी पीएचसी पंचगछिया परिसर स्थित पुराने भवन से पूर्व में अंग्रेजी शराब की बरामदगी बिहरा पुलिस कर चुकी है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने पीएचसी पंचगछिया के पुराने भवन में छापेमारी कर भवन के एक हिस्से में खंडहर तब्दील शौचालय से 65 बोतल विदेशी शराब में बरामद किया था. पुलिस द्वारा बरामद किए गए अंग्रेजी शराब में 30 बोतल 375 एमएल एवं 35 बोतल 180 एमएल मैकडावेल नंबर वन शामिल था. मालूम हो कि पीएचसी परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में चिकित्सीय व्यवस्था संचालित होने के कारण पुराना भवन खाली पडा हुआ है. पीएचसी परिसर से शराब बरामदगी को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था. इलाज करवाने आए तीन बाइक की चोरी भी पीएचसी परिसर से हो चुकी है. सीएचसी का नया भवन में पीएचसी का कार्य संचालित होने के बाद पुराने भवन में आवागमन बंद है तथा आगे से चहारदीवारी व गेट भी नहीं लगा है. वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में दिया गया है. -डॉ दिलीप कुमार मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,पीएचसी पंचगछिया यह मामला पूर्व में पुलिस के संज्ञान आया था. पीएचसी परिसर व उसके आसपास प्रतिदिन पुलिस गश्ती की जाती है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. -दयानंद कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बिहरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें