पतरघट. सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो के सत्यापन के आधार पर पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई में एक कट्टा के साथ शनिवार की शाम एक युवक को गिरफ्तार किया तथा एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि हथियार के साथ वायरल वीडियो के सत्यापन के लिए पुअनि सोनू कुमार शनिवार की शाम गोलमा पश्चिमी पंचायत के फोरसाहा वार्ड 16 निवासी राधे मिस्त्री के घर पहुंचे. पुलिस को देख भागने के दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. पकड़ाये विधि विरुद्ध बालक ने किसी शादी समारोह में हथियार के साथ फोटो बनाकर वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार की. पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर उसने बताया कि उक्त हथियार उसका नहीं विजेन्द्र शर्मा ग्राम फोरसाहा वार्ड 16 पंचायत कढ़ैया का है. उसके घर कि तलाशी लेने के दौरान आंगन में बने घर में छिपा कर रखा एक कट्टा बरामद किया तथा विजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया. कट्टा बरामद होने के मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार विजेन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किये जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है