गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी थी अजित की मौत सिमरी बख्तियारपुर. गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरौली गांव निवासी खुशीलाल दास के पुत्र अजित कुमार का शव जब मंगलवार को उसके पैतृक आवास पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. शव देखते ही माता- पिता, बहनों सहित अन्य परिजन फूट- फूटकर रो पड़े. गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. शव के घर पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर जमा हो गये. इस दौरान हर आंख नम थी और हर कोई इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध नजर आया. गांव में शोक का माहौल इस कदर था कि लोग एक – दूसरे को ढांढस बंधाते दिखाई दिए, लेकिन परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. बताया जाता है कि अजित कुमार रोजी – रोटी की तलाश में गुजरात गया हुआ था और राजकोट जिले के परोला स्थित एक निजी कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. वहीं संदिग्ध हालात में उसका शव पेड़ में फंदे से लटका मिला था. बता दें कि अजित कुमार अपने माता-पिता की तीन संतान में एकमात्र पुत्र था.दो बहनों के अलावा पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. शव पहुंचते ही मां का दहाड़ मारकर रोना और पिता का बेसुध हो जाना गांव वालों के लिए भी भावुक कर देने वाला दृश्य था. घटना की सूचना पर युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने और मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. परिजनों ने अजित कुमार की मौत को संदिग्ध बताते हुए कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

