डीएम ने मॉडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षणजरूरमंद मरीजों को बांटे कंबल सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार सोमवार की देर रात्रि शहर भ्रमण के दौरान मॉडल सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछा. साथ ही उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली व जरूरतमंद भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया. निरीक्षण के क्रम में रोस्टर के अनुसार एक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये. जिनका वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करते कारण पृच्छा का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया. ठंड में वृद्धि को देखते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पूर्ण तत्परता से निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर आलोक कुमार, सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

