बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की नयी गाइडलाइंस
संवाददाता, कोलकाताबोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा संचालन और शिक्षक व्यवहार को लेकर नयी गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत शिक्षक अब निजी ट्यूशन नहीं ले सकेंगे और कक्षा में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पढ़ाई के दौरान कक्षा में किसी भी तरह की व्यवधान डालने वाली गतिविधि की अनुमति नहीं होगी. नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, शिक्षक प्रार्थना समय के लिए सुबह 10:40 बजे स्कूल में मौजूद होंगे. यदि किसी कारणवश शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें लेट माना जायेगा और 11:15 बजे के बाद पहुंचने पर उस दिन उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया जायेगा. स्कूलों में अपराह्न 4:30 बजे से पहले छुट्टी नहीं दी जायेगी. गाइडलाइंस में हेडमास्टर की जिम्मेदारी भी तय की गयी है. उन्हें स्कूल परिसर को तंबाकू-फ्री रखने, छात्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, शिक्षकों को नोडल शिक्षक के रूप में काम करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि राज्य सरकार की योजनाएं छात्रों तक प्रभावी रूप से पहुंच सकें. गाइडलाइंस सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी (एकेडमिक) ऋतोब्रत चटर्जी के हस्ताक्षरित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

