9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में 2 लोगों की मौत, परिवारों का दावा- एसआईआर के तनाव से हुई मौत

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी. उनके परिवार का दावा है कि एसआईआर के तनाव की वजह से उनकी मौत हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूनाभट्टी निवासी मोहम्मद खादेम का शव फूलबारी इलाके में एक खाली पड़े पुलिस क्वार्टर से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.

पश्चिम बंगाल में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम के दौरान कथित तनाव से 2 लोगों की मौत हो गयी. कूचबिहार के बोरो हल्दीबारी निवासी मालिन रॉय (55) को दौरा पड़ा और जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उनका निधन हो गया. वहीं, सिलीगुड़ी के पास चूनाभट्टी के रहने वाले 57 वर्षीय मोहम्मद खादेम का शव फूलबारी में एक सुनसान पुलिस क्वार्टर के पास मिला. दोनों परिवारों ने आरोप लगाया है कि मालिन और खादेम की मौत एसआईआर से संबंधित तनाव की वजह से हुई है.

सिलीगुड़ी के चूनाभट्टी में 57 साल के खादेम की मौत

सिलीगुड़ी के पास चूनाभट्टी क्षेत्र में मंगलवार को 57 वर्षीय मोहम्मद खादेम का शव एक सुनसान पुलिस क्वार्टर से बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि एसआईआर की सुनवाई को लेकर पिछले कुछ दिनों से खादेम भारी मानसिक तनाव में थे. इसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूनाभट्टी निवासी मोहम्मद खादेम का शव फूलबारी इलाके में एक खाली पड़े पुलिस क्वार्टर से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2002 की मतदाता सूची में नहीं था खादेम का नाम

परिवार के सदस्यों ने बताया कि खादेम को हाल ही में एसआईआर की सुनवाई में शामिल होना पड़ा था. वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था. इसलिए उन्हें सत्यापन के लिए बुलाया गया था. परिजनों का आरोप है कि इस सुनवाई के बाद से ही खादेम लगातार गहरे मानसिक दबाव में थे. वह तनावग्रस्त दिख रहे थे. परिजनों का मानना है कि वोटर लिस्ट से नाम कटने के डर और सत्यापन प्रक्रिया का दबाव ही उनकी मौत का कारण बना.

महापौर ने की परिवार से मुलाकात

इस संवेदनशील घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी के महापौर गौतम देब ने तुरंत चूनाभट्टी इलाके का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

पुलिस ने मौत के कारणों की विस्तृत जांच शुरू की

पुलिस ने खादेम की मौत के कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया और इससे जुड़े कथित तनाव को लेकर एक नयी बहस छेड़ दी है. लगातार हुई मौतों ने निवासियों पर एसआईआर प्रक्रिया के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे अधिक समर्थन और संवेदनशीलता की मांग उठ रही है.

इसे भी पढ़ें

एसआइआर प्रक्रिया के दौरान हुईं मौतों पर शुभेंदु का बयान असंवेदनशील

एसआइआर : जयनगर में ऑक्सीजन के सहारे सुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग की हुई मौत

एसआइआर सुनवाई के नोटिस के बीच वृद्ध की मौत, सियासी आरोप-प्रत्यारोप

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel