8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद, टीएमसी समर्थक को गोली मारी

Crime News: मालदा में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद टीएमसी समर्थक को गोली मार दी गयी. पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्रिकेट मैच को लेकर इलाके में लंबे समय से तनाव था. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इलाके के हिदायत शेख ने 30 साल से अधिक उम्र के जलालुद्दीन पर गोली चलायी. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

Crime News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहा-सुनी के बाद एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना कालियाचक थाना क्षेत्र के जादुपुर में हुई. पीड़ित की पहचान स्थानीय व्यापारी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है.

बीच-बचाव करने गये शेख के बेटे और भतीजे पर भी हुआ हमला

पुलिस ने बताया कि बीच-बचाव करने की कोशिश पर शेख के बेटे और भतीजे पर भी कथित तौर पर बंदूक के बट से प्रहार किया गया. दोनों को चोटें आयीं हैं. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Crime News: हिदायत शेख ने जलालुद्दीन पर चलायी गोली

पुलिस ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि क्रिकेट मैच को लेकर इलाके में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसी तनाव के बढ़ने से गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की, तो पता चला कि इलाके के हिदायत शेख ने 30 साल से अधिक उम्र के जलालुद्दीन पर गोली चलायी. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें

मालदा में तृणमूल कार्यकर्ता व कोयला व्यवसायी की हत्या

मालदा में कांग्रेसी नेता को कार से कुचलकर मार डाला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel