सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड संख्या तीन निवासी शिवनंदन प्रसाद यादव के पुत्र नेवानंद कुमार ने पड़ोस के ही नामजद सहित अज्ञात पर घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट और महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे बाबूनंद यादव और राजू कुमार छह अज्ञात लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर पीड़ित के पिता शिवनंदन यादव के सिर पर लोहे की छड़ से वार किया गया. जिससे उनका सिर फट गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी बहन पूनम देवी के साथ भी बदसलूकी की. उसका बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-मुक्का से पीटा. जिससे उनके कपड़े अस्त-व्यस्त हो गये. बीच-बचाव करने आयी मां के साथ भी मारपीट की गयी. वहीं आरोप है कि हमलावरों ने घर में रखे एक लाख रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और अन्य सामान लूट लिया. जाते समय आरोपियों ने केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं दिये गये आवेदन के आधार पर सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

