सहरसा . बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित नवोदय विद्यालय के समीप मंगलवार की शाम घात लगाये अपराधियों के हथियार के बल पर बाइक छीनने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने एक राहगीर को रोककर हथियार का भय दिखाया और उसकी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि जिस सड़क पर यह घटना घटित हुई है वह सड़क शाम के बाद सुनसान हो जाता है. उस सड़क पर लोगों की आवाजाही कम हो जाती है. जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही बनगांव थाना पुलिस हरकत में आ गई और पीड़ित राहगीर को साथ लेकर आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस संभावित रास्तों और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके. वहीं घटना को लेकर पूछे जाने पर पुनि सह बनगांव थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि नवोदय विद्यालय के समीप से मोटरसाइकिल छीनने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

