महिलाओं ने की सोलर ऊर्जा की मांग 288 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम हो चुका है आयोजित सहरसा जिले में जारी महिला संवाद कार्यक्रम के बारहवें दिन मंगलवार को मौसम ने महिलाओं में ऊर्जा भर दी. हल्की बारिश एवं मौसम में आयी ठंडक ने महिलाओं के उत्साह को दोगुना कर दिया. भीषण गर्मी से राहत पाकर जिले के सभी प्रखंडों से आयी महिलाओं ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया एवं बदलाव की इस मुहिम को नयी गति दी. बिहार सरकार द्वारा संचालित यह संवाद कार्यक्रम अब एक व्यापक जन-आंदोलन का स्वरूप लेता नजर आ रहा है. अब तक जिले के 288 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं. जिनमें 72 हजार से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी कर अपनी आवाज बुलंद की है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भेजा गया विशेष संदेश पत्र भी पढ़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री के इस संदेश को सुनकर महिलाओं में गहरा उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हो रहा है. उन्होंने राज्य सरकार के प्रयासों एवं जनकल्याणकारी सोच की सराहना की. महिला संवाद कार्यक्रम ने जिले के गांव-गांव में जागरूकता की अलख जगा दी है। जहां पहले समस्याओं पर चुप्पी थी, वहां अब खुलकर चर्चा एवं समाधान की पहल हो रही है. यह कार्यक्रम ना सिर्फ महिलाओं को उनके अधिकारों एवं अवसरों के प्रति जागरूक बना रहा है. बल्कि समाज में व्यापक सकारात्मक बदलाव भी ला रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

