17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुलाई शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चुलाई शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र अमरपुर गांव से पुलिस की गश्ती टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार को गश्ती कर रहे गश्ती पदाधिकारी अवनीश कुमार अमन को गुप्त सूचना मिली कि अमरपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी सिंघेश्वर मुखिया के पुत्र बेचो मुखिया अवैध रूप से देसी शराब की खरीद बिक्री का कार्य करता है. जिसके बाद सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए गश्ती टीम पुलिस बल के साथ जब बेचो मुखिया के घर के समीप पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति झोपड़ीनुमा घर से पुलिस को देखकर 5 लीटर का एक गैलन लेकर भाग रहा है. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति से जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमरपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी सिंघेश्वर मुखिया का पुत्र बेचो मुखिया बताया. उसके बाद उसके पास से बरामद गैलन की जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उसमें से 5 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद किया. बरामद देसी शराब के साथ पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाइक चोरी का मामला दर्ज सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता वंशी वार्ड नंबर 9 निवासी विनोद प्रसाद सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने अपनी बाइक की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में वह सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला वार्ड नंबर 19 स्थित मो इदाद के मकान में किराए पर रहकर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता है. जहां शुक्रवार को अपनी बाइक बीआर 19 क्यू 7056 को अपने किराए के मकान के आगे में लगाकर अंदर चले गये. थोड़ी देर बाद बाहर निकले तो देखा उनकी बाइक चोरी हो गई थी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट को लेकर दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 28 निवासी मो सलीम की पत्नी सोबीना प्रवीण ने अपने ही मोहल्ले के नामित लोगों के खिलाफ घर से बाहर निकालकर मारपीट करने और लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनके पड़ोसी मो महबूब, मो अशफाक सहित उनके परिजन उन्हें जबरन अपने घर से खींचकर बाहर ले गये. जहां उनके साथ गाली-गलौज की गयी. फिर मारपीट कर लूटपाट मचाया. उन्हें बचाने पहुंचे पुत्र और पुत्री के साथ भी मारपीट की गयी है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. न्यायिक हिरासत में भेजे गये तीन वारंटी सौरबाजार . पुलिस ने लंबे दिनों से फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू वारंटी थाना क्षेत्र के सौरबाजार नप निवासी बद्री यादव के पुत्र सुबेन्द्र यादव, रौंता खेमे पंचायत के इंदरवा गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र राकेश कुमार उर्फ चिचवा और भवटिया गांव निवासी प्रदुवन यादव के पुत्र गुंजन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन तीनों की सौरबाजार पुलिस को लंबे दिनों से तलाश थी. यह जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने दी. फोटो – सहरसा 27 – पुलिस की गिरफ्त में वारंटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel