21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा शहर. स्थानीय रिफ्यूजी कालोनी वार्ड नंबर-पांच स्थित लखन लाल मिश्र के आवास पर व्यास डॉ ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पं. नित्यानंद झा के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया. कथा वाचक लखन लाल मिश्र ने चर्चा करते हुए कहा कि अवध नरेश […]

साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा शहर. स्थानीय रिफ्यूजी कालोनी वार्ड नंबर-पांच स्थित लखन लाल मिश्र के आवास पर व्यास डॉ ब्रजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पं. नित्यानंद झा के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया. कथा वाचक लखन लाल मिश्र ने चर्चा करते हुए कहा कि अवध नरेश दशरथ जी के यहां चैत माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के अभिजीत नक्षत्र में दिन के मध्य काल में कौशल्या के गर्भ से प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि कौशल्या को वरदान मिला था कि तुम्हारे यहां नरवेष में प्रगट होकर सभी भक्तों का अभिलाषा पूर्ण करूंगा. उन्होंने कहा कि राजा दशरथ 60000 वर्ष की उम्र में पुत्र की प्राप्ति हेतु गुरु वशिष्ठ के विचार से श्रृंगी ऋषि को बुलाकर पुत्र कामेष्टि यज्ञ कराने के बाद आज अग्निदेव प्रगट हुए तथा सोना के थाल में खीर देकर योग्य रानी को बांट देने का आग्रह किया. राजा दशरथ खीर का आधा भाग कौशल्या को एवं आधा भाग कैकेयी को दिया. जिन्होंने अपने-अपने हिस्से से आधा भाग सुमित्रा को दिया जिससे कौशल्या के यहां प्रभु राम, कैकेयी के यहां भरत तथा सुमित्रा के यहां लक्ष्मण व शत्रुघ्न का प्रादुर्भाव हुआ. इस मौके पर विभूति नाथ झा, शिवशंकर मिश्र, भगवान झा, विनोदानंद चौधरी, अरुण झा, सुंदर कांत झा, श्यामल कुमार झा, वेदकांत झा, ललन कुमार सिंह आदि शामिल थे. समावादी नेता परमेश्वर कुंवर की जयंती समारोह दो को कला भवन में सहरसा शहर. स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी नेता सह पूर्व विधायक स्व परमेश्वर कुंवर की 94 वीं जयंती दो फरवरी को सुपर बाजार स्थित कला भवन में आयोजित की जायेगी. इस जयंती समारोह में अनेक समाजवादी चिंतक, साहित्यकार एवं राजनेता शामिल होंगे. कार्यक्रम संयोजक सह पूर्व प्रमुख महिषी सियाराम सिंह ने बताया कि पूर्व उपाध्यक्ष विधानसभा गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, प्रो चंद्रशेखर, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, मिथिलेश कुमार सिंह, राधाकांत यादव, यदुवंश यादव, स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि अगली बैठक 27 जनवरी को पूर्व मुखिया त्रिवेणी कुमार सिंह के प्रतापनगर स्थित आवास पर तैयारी बैठक डॉ अब्दुल गपफूर की अध्यक्षता में की जायेगी. प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 47 वीं पुण्यतिथि मनायी गयीसहरसा शहर. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 47 वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनायी गयी. सभा को संबोधित करते हुए स्नेहा बहन ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने निराकार परमात्मा के साकार माध्यम बनकर विश्व शांति की स्थापना में अपना तन, मन, धन सब कुछ अर्पण कर दिया. विश्व को दुखी, अशांत आत्माओं को शांति का दान देने के लिए वे रातभर जगकर तपस्या किया करते थे. धर्म, जाति के भेदभाव भूल उन्होंने सबको अपनेपन की अनुभूति करायी. उन्होंने नारी शक्ति को सम्मान देकर आगे बढ़ाया एवं विश्व शांति की ऐसी आधारशिला प्रदान की जिसके परिणाम स्वरूप आज विश्व के 140 देशों में आठ हजार पांच सौ से ज्यादा सेवा केंद्र खुल चुके हैं. सभा में उपस्थित भाई-बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल, कैलाश पचेडि़या, शिवशंकर सिंह, सीता सिंह, सुनीता दहलान सहित अन्य उपस्थित थे. पोल से परेशानीसहरसा शहर. सहरसा – मधेपुरा मुख्य मार्ग के मधेपुरा ढाला के समीप सड़क किनारे महीनो से दो पोल के रखे जाने से लेगो क ो काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल से हमेशा दुर्घटना होती रहती है. बांस से विधुत आपूर्ति में परेशानी सहरसा सिटी. शहर के कहरा ब्लॉक रोड से मारूफगंज जाने वाली सड़क के नप पोखर के समीप विद्युत तार पर बांस के आ जाने से आपूर्ति में परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि बांस को हटाने के लिये कई बार विभाग को कहा गया. लेकिन कोई कार्रवाईनही होने से लोगों को हमेशा लो वोल्टेज से जूझना पड़ता है. जर्जर तार बदलने की मांग सहरसा सिटी. शहर के कृ ष्णा नगर में जर्जर तार से लोगोंं को परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि मुहल्ला में तार झुक गया है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.छापेमारी से लोगों में हड़कंप सहरसा सिटी. विधुत विभाग द्वारा शहर में चोरी कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सहायक विधुत अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि चोरी कर बिजली जलाने व मीटर से बायपास करने वाले को किसी भी सूरत में बरदाश्त नही की जाएगी. उन्होंने कहा कि चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. किराया निर्धारित करने की मांग सहरसा सिटी. शहर में चल रहे रिक्शा, इ रिक्शा के किराया निर्धारित नहीं रहने से अक्सर सवारी व चालक में झड़प हो जाती है. लोगों ने बताया कि चालक अपने मन से लोगों से किराया वसूलते है. लोगोंं ने प्रशासन से किराया निर्धारित करने की मांग की है. नाप-तौल की नहीं होती जांच सहरसा सिटी. शहर में नाप तौल विभाग द्वारा दुकान के बाट की जांच नही होने से लोगों को हानि हो रही है. दुकानदार द्वारा लोगों को कम तौल दिया जा रहा है. विरोध करने पर दुकानदार ग्राहक से उलझने तक से नही हिचकते है. लोगोंं ने जिला प्रशासन से बाट की जांच करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें