31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सहरसा नगर. स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत चित्रगुप्त भवन परिसर कायस्थ टोला में वालीबॉल मैच का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं कायस्थ युवा महाशक्ति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. रॉयल गु्रप ने पावर हाउस टीम को 2-1 से पराजित किया. मैच में […]

वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सहरसा नगर. स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत चित्रगुप्त भवन परिसर कायस्थ टोला में वालीबॉल मैच का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं कायस्थ युवा महाशक्ति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. रॉयल गु्रप ने पावर हाउस टीम को 2-1 से पराजित किया. मैच में रेफरी का कार्य अजय कुमार सिंह तथा ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा ने किया. रॉयल गु्रप के खिलाडि़यों में कप्तान हेमंत कुमार, हिमांशु कुमार, शुभेन्द्र कुमार, आयुष कुमार, अर्नव वर्मा, आदित्य राज, शशांक कुमार थे. वहीं पावर हाउस टीम के खिलाडि़यों में कप्तान सुमित सिन्हा, अमृत वर्मा, अभिनीत कुमार, अभिषेक वर्मा, आदित्य अमन, अल्तमस आलम, व कुमार थे. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के वरीय लेखापाल उमाशंकर प्रसाद, केवाईएमएस के जिलाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार दास, महासचिव एके गुड्डू, वार्ड आयुक्त पंकज कुमार व पंकज कुमार, श्यामानंद लाल दास, सच्चिदानंद झा, सुभाष कुमार, अभिरंजन मिश्र, अंशु कुमार आदि मौजूद थे. यह जानकारी अध्यक्ष सतीश कुमार दास ने दी है. —–बिल विपत्र रद्द करने की मांग सहरसा नगर. जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर जले अवधि का बिल विपत्र रद्द करने की मांग की है. उन्होंने ने कहा है कि क्षेत्र के सत्तर कटैया अंतर्गत पुरीख, बहरहसेर, पटोरी, पंचगछिया, बिहरा, सिहौल, बारा सहित पूरे प्रखंड में बीपीएल 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगते ही जल गया. जलने के तीन साल के बाद नया ट्रांसफॉर्मर लगा. उन्होेंने पंचायतवार सभी बीपीएल धारियों का बिल विपत्र रद्द कर नया बिल देने की मांग की है. उधर महिषी के जिला पार्षद गणेश मुखिया निषाद ने भी नहरवार पंचायत के बीपीएल धारियों के यहां नहरवार पंचायत में फरवरी 2012 में विद्युत कनेक्शन दिया गया था. जहां ट्रांसफार्मर मार्च 2013 में ही जल गया. जलने के बाद नया ट्रांसफार्मर अगस्त 2015 में लगाया गया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत से पुराने बिल को रद्द करते हुए नया बिल देने की मांग की है. ———————-वृद्ध की मौत पर संवेदना महिषी. स्थानीय ग्रामीण सेवानिवृत्त शिक्षक व बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष पंडित बलराम चौधरी का रविवार के दिन हृदयाघात से प्राणांत हो गया. 86 वर्षीय सादगी के प्रतिमूर्ति व धर्म अचारण में रत श्री चौधरी के निधन पर ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. कांग्रेस नेता प्रो अशोक कुमार झा, मनोज मिश्र, सदाशिव चौधरी, मुखिया गणेश बढ़ई, पंसस आदित्यनाथ झा, सरपंच भीमनाथ पंडित, उपप्रमुख छेदी देवी, जदयू नेता विनय ठाकुर, पूर्व सरपंच निशाकांत ठाकुर, पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को धैर्य व संयम से रहने की बात कही. ————-पुल निर्माण का सर्वेक्षण पतरघट. पतरघट से बिहारीगंज जाने वाली सड़क पर विषबाड़ी गांव के समीप पुल निर्माण का सर्वेक्षण होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है. ज्ञात हो कि ग्वालपाड़ा प्रखंड के विषबाड़ी घाट पर पुल बन जाने से पतरघट और बिहारीगंज की दूरी काफी कम हो जायेगी. पुल सर्वेक्षण के लिए कार्यपालक अभियंता, मुख्य अभियंता और कनीय अभियंता की टीम द्वारा स्थल का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दिया है. नये पुल निर्माण के भेजे गये प्रस्ताव पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के लिए राजेन्द्र प्रसाद यादव शिक्षक ने सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलकर कई बार मांग किया था. जिस पर सांसद शरद यादव ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नये पुल निर्माण के लिए सर्वेक्षण कराया है. ———-स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग पतरघट. धबौली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा मिलने के बाद भी भवन निर्माण नहीं होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आयुक्त को आवेदन देकर भवन निर्माण की मांग की है. धबौली के डॉ विजेन्द्र नारायण सिंह, मुखिया डॉ प्राणमोहन सिंह, धबौली युवा मंच के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह पिंकू ने आयुक्त को दिये पत्र में कहा है कि वर्ष 2007 में ही राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दी. वर्ष 2013 में निर्माण प्रसाद सिंह ने राज्यपाल के नाम जमीन भी निबंधित कर दिया. कई बार प्रशासनिक स्तर पर जांच-पड़ताल भी किया गया. इसके बावजूद अब तक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. तीन पंचायतों वाला धबौली पंचायत की आबादी 25 हजार से भी अधिक है. जिसमें अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और भूमिहीनों की संख्या ज्यादा है. सिविल सर्जन द्वारा विभाग के संयुक्त सचिव को कई बार स्मार पत्र भेजा गया है. ग्रामीणों ने आयुक्त से व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए इस संबंध में आवश्यक पहल का आग्रह किया है. ————नशा खिलाते युवक रंगेहाथ गिरफ्तार सहरसा शहर. स्टेशन पर यात्री को अपनी जान पहचान में लेकर नशा खिलाते युवक को जीआरपी थानाध्यक्ष ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात जनसेवा ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म संख्या दो पर सोये यात्री को नशाखुरानी गिरोह का युवक सोनवर्षा राज दक्षिणी टोला वार्ड नंबर-14 निवासी लक्ष्मण विश्वास अपने बहकावे में कर नशा खिला रहा था कि मौके पर उसको पकड़ लिया गया. नशा खाये व्यक्ति का इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में खगडि़या जेल भेज दिया गया है. इस तरह के गिरोह की तलाश काफी दिनों से थी. उक्त युवक से गहन पूछताछ की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. सभी संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ———-लाइट दुरुस्त कराने की मांगसहरसा सिटी. नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 के पार्षद सिद्वी प्रिया ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को आवेदन देकर वार्ड में खराब पड़े लाईट को दुरुस्त कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि पुर्व मे लगे लाईट व कुद दिन पुर्व लगे कई एलईडी लाईट खराब हा गया है. जिसके कारण शाम ढलते ही वार्ड में अंधेरा कायम हो जाता है. ———-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें