18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन संवारने को उत्सुक दिखे डीआरएम

स्टेशन संवारने को उत्सुक दिखे डीआरएम दिख रहा है जीएम के संभावित आगमन का असरडीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षणप्लेटफार्म संख्या दो पर खुलेगा दूसरा टिकट घर प्रतिनिधि, सहरसा शहररेल जीएम के सहरसा आगमन को लेकर रेल अधिकारियों का दौरा प्रारंभ हो चुका है. इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा सोमवार को […]

स्टेशन संवारने को उत्सुक दिखे डीआरएम दिख रहा है जीएम के संभावित आगमन का असरडीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षणप्लेटफार्म संख्या दो पर खुलेगा दूसरा टिकट घर प्रतिनिधि, सहरसा शहररेल जीएम के सहरसा आगमन को लेकर रेल अधिकारियों का दौरा प्रारंभ हो चुका है. इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा सोमवार को समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीआरएम श्री शर्मा ने प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरते ही यात्रियों से टिकट में अधिक पैसे लेने संबंधित जानकारी ली तथा परिसर में मौजूद वेंडरों के लाइसेंस व उनके सामानों की गुणवत्ता की भी सुधि लेते साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश देते रहे. वहीं वेंडर अजय भगत की लाइसेंस जांच में इसकी समाप्ति तिथि 18 जनवरी रहने पर अधिकारियों से रिन्युवल संबंधी बात कही. श्री शर्मा ने प्लेटफार्म संख्या दो पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा यात्रियों से फीडबैक लेते रहे. प्लेटफार्म संख्या दो पर बनी टिकट खिड़की में लगी अत्यधिक भीड़ पर वहां पहुंच जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि भीड़ अत्यधिक देखते हुए यहां एक और टिकट घर बनाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं स्टेशन परिसर में कर्मियों की लगी बाइक पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्लेटफार्म पर गाड़ी नहीं लगाने का निर्देश दिया. स्वच्छता को लेकर आप के कार्यकर्ताओं ने डीआरएम श्री शमार से मौके पर भेंट की तथा सहरसा व सुपौल प्लेटफार्म पर गंदगी पर सवाल किये. उन्होंने आप पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि आप हमारी मदद करें. रेलवे इसमें आपके साथ है. साथ ही उन्होंने रविवार 24 जनवरी को सुपौल स्टेशन पर सफाई कार्य में शामिल होने की बात कही. सुबह की ट्रेन में अत्यधिक भीड़ को लेकर पूछे गये प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. कई चीजों में सुधार की आवश्यकता है. जिस पर कार्य किया जा रहा है. जांच के क्रम में कोच गाइड बोर्ड के ठीक से कार्य नहीं करने पर विभागीय कर्मी अनिल कुमार को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीआरएम विशेष कोच से पूर्णिया के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सीनियर डीएन थ्री संजय कुमार, सीनियर डीएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, डीसीआई रमण झा, एसएस नवीन चंद्र यादव, कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो- डीआरएम 2 व 3 – स्टेशन परिसर पर जांच करते व निर्देश देते डीआरएम सुधांशु शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें