29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने उठायी वक्षिप्ति कयाम की पूरी जम्मिेदारी

सांसद ने उठायी विक्षिप्त कयाम की पूरी जिम्मेदारी बलिदान से पूर्व पशु को लगाया जाता है तिलक : पप्पू यादवराज्य सरकार पर साधा निशाना, राजद सुप्रीमो पर भी कसे तंजप्रतिनिधि, सहरसा सिटी बिहार जल रहा है और राज्य का मुखिया चैन की बांसुरी बजा रहा है. इंजीनियर, डॉक्टर की हत्या के बाद व्यवसायी व जनप्रतिनिधि […]

सांसद ने उठायी विक्षिप्त कयाम की पूरी जिम्मेदारी बलिदान से पूर्व पशु को लगाया जाता है तिलक : पप्पू यादवराज्य सरकार पर साधा निशाना, राजद सुप्रीमो पर भी कसे तंजप्रतिनिधि, सहरसा सिटी बिहार जल रहा है और राज्य का मुखिया चैन की बांसुरी बजा रहा है. इंजीनियर, डॉक्टर की हत्या के बाद व्यवसायी व जनप्रतिनिधि की हत्या हो रही है. बावजूद मुखिया निरंकुश बना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मान्यता के अनुसार बलि प्रथा में किसी पशु को बलि देने से पूर्व तिलक लगाया जाता है. उसी तरह बड़ा भाई छोटे भाई को दही का तिलक लगा बलि का बकरा बना रहा है. उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार की रात सहरसा बस्ती पहुंच जंजीर में कैद मो कयाम के परिवार वालों से मुलाकात करने के बाद कही. उन्होंने कयाम के परिवार को दस हजार रूपये की आर्थिक मदद देकर दिल्ली आने को कहा. उन्होंने कहा कि कयाम के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही वह चैन की सांस लेंगे. उसके आने से लेकर इलाज कराने व रहने सहित खाने-पीने का प्रबंध उनकी तरफ से होगा. सांसद ने कहा कि 19 जनवरी को सोनवर्षा में नेपाल में हो रहे मधेशी आंदोलन पर विचार किया जाएगा. आंदोलन में दो सौ लोग मारे जा चुके है. संसद में चार बार यह मामला उठाया गया है. इलाके के नेता मधेशी आंदोलन को हल्के में ले रहे हैं. यदि इन लोगों ने साथ नही दिया तो नेपाल के मधेसी के मन में भारत के प्रति दुर्भावना होगी. उन्होने कहा कि मधेसी से उनका बेटी- रोटी का संबंध है. यदि इस पर हसतक्षेप नहीं होगा तो भारत की एक भी गाड़ी को नेपाल नहीं घुसने नही दिया जायेगा. इसके लिये यदि अलोकतांत्रिक कदम भी उठाना पड़ेगा तो पार्टी पीछे नही हटेगी. आजादी के 67 वर्ष बाद भी इस इलाके के नेता व मंत्री इलाके में एक इंच भी रेल की नयी लाइन नहीं बिछा सके. एनएच 106 की स्थिति बदतर है. अब ऐसे लोग कहते हैं कि मंत्री से बात करेंगे. कोसी व मिथिलांचल की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 22 जनवरी को पटना में रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि जमालपुर में रेलवे का एक स्कूल था. जिसे साजिश के तहत बंद कर दिया गया है. जिसके खिलाफ 20 जनवरी को भागलपुर में पदयात्रा निकाली जायेगी. फोटो – सांसद 5 – सौरबाजार में पीड़ित परिवार से मिलते सांसद पप्पू यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें