24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी की स्मृति में भोज, कंबल वितरण

समाजसेवी की स्मृति में भोज, कंबल वितरण सहरसा सिटी. शहर के दहलान चौक निवासी समाजसेवी स्व चंडी प्रसाद दहलान की स्मृति में शनिवार को पूरब बाजार स्थित आयसर ट्रैक्टर एजेंसी परिसर में सुरूचि भोज का आयोजन किया गया. भोजन के बाद सभी साधु को ठंड से बचने के लिये कंबल प्रदान किया गया. स्व दहलान […]

समाजसेवी की स्मृति में भोज, कंबल वितरण सहरसा सिटी. शहर के दहलान चौक निवासी समाजसेवी स्व चंडी प्रसाद दहलान की स्मृति में शनिवार को पूरब बाजार स्थित आयसर ट्रैक्टर एजेंसी परिसर में सुरूचि भोज का आयोजन किया गया. भोजन के बाद सभी साधु को ठंड से बचने के लिये कंबल प्रदान किया गया. स्व दहलान की पत्नी गीता दहलान, पुत्र श्याम सुंदर दहलान, उमेश दहलान, रतन दहलान, अर्जुन दहलान, नितेश दहलान सहित अन्य ने अपने हाथों से सैकड़ों साधु-संतों को परोसकर भोजन कराया और कंबल ओढा कर विदा किया. पुत्र उमेश दहलान ने बताया कि पिता को गरीब नि:सहाय से अपार स्नेह था. हमेशा वह मदद के लिये आगे रहते थे. उसी परम्परा को आगे बढाते प्रतिवर्ष सुरूचि भोज का आयोजन किया जाता था. मौके पर सीपीआइ नेता ओमप्रकाश नारायण, बनवारी दहलान, पवन दहलान, अमर दहलान, नरेश दहलान, अरुण दहलान, विष्णु दहलान, राजेश्वर साह, मो शमसाद, ननकी, मो जावेद, मो हीरा, मो छोटू, डोली, सूरज सिंह, कुंदन सिंह, मनोज राय, पंकज झा, सुमन झा, सुशील अग्रवाल, कैलाश पचेरिया, राधेश्याम अग्रवाल, मोहन मंडल, विकास, पप्पु, माधव, ललन झा, बिंदेश्वरी यादव, भुषण उपाध्याय, आशीष सिंह, संजीव सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- भोज 1 – गरीबों को कंबल देते उमेश दहलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें