13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल से विदेशी शराब भी होगा बंद : विजेंद्र

अगले साल से विदेशी शराब भी होगा बंद : विजेंद्रसरकार के पास राजस्व की नहीं है कमी, नहीं रुकेंगे विकास से संबंधित कामउर्जा सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने बेहतर बिहार बनाने का किया दावाकेंद्र पर साधा निशाना कहा, कीमत कम होने के बावजूद केंद्र ने पांच बार बढ़ाये पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यप्रतिनिधि, सहरसापूर्ण […]

अगले साल से विदेशी शराब भी होगा बंद : विजेंद्रसरकार के पास राजस्व की नहीं है कमी, नहीं रुकेंगे विकास से संबंधित कामउर्जा सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने बेहतर बिहार बनाने का किया दावाकेंद्र पर साधा निशाना कहा, कीमत कम होने के बावजूद केंद्र ने पांच बार बढ़ाये पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यप्रतिनिधि, सहरसापूर्ण शराबबंदी की चर्चाओं पर लग रही अटकलों को विराम देते हुए ऊर्जा सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने यह साफ कर दिया है कि अगले साल से विदेशी शराब को भी बंद कर बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी जायेगी. अप्रैल से देशी व विदेशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना विभागीय कामकाज की लिहाज से परेशानी करने वाला था. इसलिए ऐसा करने का निर्णय लिया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ सहरसा आये उर्जा सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में यह भी स्पष्ट किया कि शराबबंदी को लेकर राजस्व में घोर कमी से संबंधित बातें भ्रामक और अफवाह हैं. राजस्व की कोई कमी नहीं है. राज्य में विकास से संबंधित किसी भी कार्य को बाधित नहीं होने दिया जायेगा. दस हजार का जूता पहननेवाले कर क्यों न देंमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का निर्णय त्वरित नहीं, बल्कि सभी चीजों को कैलकुलेट कर किया गया है. कर बढ़ाये जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी वस्तुओं पर कर बढ़ाया गया है, जो आम आदमी की जरूरत से उपर है. दस हजार का जूता पहनने वाले लोगों को कर क्यों नहीं देना चाहिए. आम लोगों के हितों के साथ कोई समझौता नहींकेंद्र सरकार ने तो पेट्रो पद्धार्थ की कीमत कम होने के बावजूद एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी. अभी तक पांच बार केंद्र सरकार पेट्रोलियम पद्धार्थ का मूल्य बढ़ा चुकी है. लेकिन बिहार सरकार आम लोगों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. कहीं से भी राजस्व की कमी नहीं है और विकास कार्य पहले की अपेक्षा और तेज गति से आगे बढ़ेगा.फोटो – मंत्री 2 – उर्जा सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें