नया बाजार में रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित मोहन प्रसाद सिंह के आवास पर अच्युतानंद झा की अध्यक्षता एवं उन्हीं के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें अयोध्याकांड के दोहा संख्या 266 से 276 तक का सस्वर पाठ किया गया. गोष्ठी में कमल किशोर झा, जगन्नाथ झा, जीतेंद्र पाठक, देवकांत राय, रामशंकर झा, दीनानाथ झा, त्रिभुवन गुप्ता, रवींद्र सिंह, रामजी ठाकुर, रघुवीर झा, इंदुशेखर झा, अनुरंजन कुमार सिंह, रौशन कुंवर, कैलाश प्रसाद शर्मा, सुंदरकांत झा, नीलम देवी, वंदना सिंह, कुंज कुमार, दीनानाथ ठाकुर, कुंवर प्रसाद सिंह व अन्य मौजूद थे. ——-संगीत व कंप्यूटर शिक्षक की काउंसिलिंग 20 कोसहरसा मुख्यालय. जिला परिषद उच्चतर संगीत व कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षकों के नियोजन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 20 जनवरी को जिला परिषद परिसर में होगी. डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दारोगा प्रसाद यादव ने बताया कि संगीत में अनारक्षित केलिए छह, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए दो, अनुसूचित जाति के लिए दो, पिछड़ा वर्गके लिए दो एवं कंप्यूटर में अनारक्षित के लिए पांच, अपिव के लिए दो, अजा के लिए दो एवं पिछड़ा वर्ग के रिक्त एक सीट के विरुद्ध शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग होगी. ———–नियुक्ति को अवैध बता कमिश्नर को दिया आवेदनसहरसा मुख्यालय. जिला परिषद, सुपौल के सेवानिवृत सहायक कृष्ण कुमार कंठ ने कमिश्नर को आवेदन दे सुपौल जिप के कर्मी दिलीप कुमार सिंह की नियुक्ति को अवैध बताते जांच की मांग की है. श्री कंठ ने कहा है कि श्री सिंह की नियुक्ति न विज्ञापन और न ही अनुकंपा के आधार पर हुई है और न ही वे किसी अन्य जिला परिषद से ही स्थानांतरित होकर आये हैं. उन्होंने बतया है कि योजना एवं विकास विभाग की नियमावली के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को नियुक्ति का अधिकार नहीं है. श्री कंठ ने कह है कि पुराने जिला परिषद से स्थानांतरित कर्मचारियों की सूची में भी दिलीप सिंह का नाम नहीं है. लेकिन अंतिम वेतन सूची में श्री सिंह ने अपना नाम स्वयं हाथ से लिखकर जोड़ दिया है. जांच के बाद सुपौल डीएम नितिन कुलकर्णी ने आपत्ति दर्ज करते कमिश्नर व पंचायती राज विभाग को रिपोर्ट भी भेजा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री कंठ ने कमिश्नर से दिलीप सिंह की अवैध नियुक्ति की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. ————–सार्वजनिक स्थल पर जिम का निर्माण रोकने की मांगसहरसा मुख्यालय. विद्यापति नगर व प्रताप नगर के पांच दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम को आवेदन देकर सार्वजनिक पूजा स्थल के पास से जिला परिषद द्वारा जिन निर्माण के प्रस्ताव को तत्काल रोकने की मांग की है. मुहल्ले के पीतांबर मिश्र, रामचंद्र घोष, शैलेंद्र चंद्र राय, दिलीप कुमार, राजीव कुमार सिंह, किरण देवी, अहिल्या देवी, मंजू सिंह, तारा सिंह, मुस्कान कुमारी, तारिक जहांगीर, आनंद मोहन, मदन मोहन सिंह, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादवभूषण अग्रवल, दिगंबर चौधरी सहित दर्जनों अन्य लोगों के हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि एमएलटी कॉलेज के पूरब-उत्तर कोने पर जिप की जमीन से सटे पुराना पंचमुखी हनुमान मंदिर है. जहां आसपास की महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे पूजा करने आते हैं. ऐसे सार्वजनिक स्थल के अति करीब जिला परिषद द्वारा बगैर वार्ड सभा की अनुसंशा के आधुनिक जिम बनाने की निविदा निकाल दी है. लोगों ने कह है कि रिहायशी मुहल्ले केबीच जिम बनने से महिलाओं व लड़कियों का घर से निकलना बंद हो जायेगा. साथ ही कई अन्य तरह की परेशानियां भी होगी. आवेदकों ने लोकहित में इसे शीघ्र रोकने की मांग की है.
BREAKING NEWS
नया बाजार में रामायण गोष्ठी आयोजित
नया बाजार में रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित मोहन प्रसाद सिंह के आवास पर अच्युतानंद झा की अध्यक्षता एवं उन्हीं के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें अयोध्याकांड के दोहा संख्या 266 से 276 तक का सस्वर पाठ किया गया. गोष्ठी में कमल किशोर झा, जगन्नाथ झा, जीतेंद्र पाठक, देवकांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement