10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज : नर्मिाण के नाम पर बयानबाजी करते हैं जनप्रतिनिधि

ओवरब्रिज : निर्माण के नाम पर बयानबाजी करते हैं जनप्रतिनिधि प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलायी गयी मैराथन मुहिम की वजह से ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता निरंतर आगे बढ़ रहा है. रेलवे व राज्य सरकार को पुल निर्माण के लिए व उसमें […]

ओवरब्रिज : निर्माण के नाम पर बयानबाजी करते हैं जनप्रतिनिधि प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणप्रतिनिधि, सहरसा नगरबंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलायी गयी मैराथन मुहिम की वजह से ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता निरंतर आगे बढ़ रहा है. रेलवे व राज्य सरकार को पुल निर्माण के लिए व उसमें आ रही विसंगती से जनता को अवगत कराना चाहिए. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र व रेलवे की तरफ से पुल निर्माण में कोई अड़चन नहीं है. इधर कार्यारंभ होने को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाली राज्यांश पर क्षेत्र के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. स्थानीय लोगों सड़क जाम की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं. इसके बावजूद दशकों बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं होना लोगों को खटकने लगा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सांसद व विधायक ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है. उन्हें शीघ्र ही सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पहल करनी चाहिए. लोग बताते हैं कि सड़क जाम की वजह से रोजाना व्यवसाय प्रभावित हो रहा हैं. लोग बताते हैं कि सांसद और विधायक ने चुनावी जनसंपर्क में ओवरब्रिज निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का वादा किया था. उन्हें अपने वादों को पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए. महाजाम से त्रस्त है जनता राजन सिंह कहते हैं कि शहर के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण होने से शहर की सुंदरता बढ़ जायेगी. जबकि कुछ लोगों द्वारा निजी हित में इसे बाजार के विकास के लिए बाधक बता अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. दीपक गुप्ता ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण पूर्ण होने से ट्रैफिक का दबाव सड़कों से कम हो जायेगा. इसके अलावा बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भी परेशानी नहीं होगी. सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 10 – यह तस्वीर दोपहर एक बजे गंगजला रोड की है जिसे हमारे पाठक रविंद्र ने भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें