सहरसा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को स्टेडियम प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा.
Advertisement
सेवा सामंजन व वेतनमान दे दो सरकार
सहरसा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को स्टेडियम प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा. जानकारी देते प्रो प्रवीण कुमार झा, प्रो शिलानंद सिंह, प्रो दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि वित्त […]
जानकारी देते प्रो प्रवीण कुमार झा, प्रो शिलानंद सिंह, प्रो दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवा सामंजन व वेतनमान देने की मांग को लेकर राज्य संगठन के आह्वान पर जिला स्तरीय धरना दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 30 वर्षों से वित्तरहित शिक्षा नीति के शिकार हजारों प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मी हो रहे हैं.
इस दौरान सैकड़ों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी कालकवलित भी हो चुके हैं. इनकी अगली पीढ़ी का भी जीवन अंधकार में डूब गया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के बेटियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को वेतनमान देने, वेतनमान नहीं तो कम से कम सम्मानजनक घाटा अनुदान देने, संबद्धता समाप्त की विज्ञप्ति को निरस्त करने, स्थानीय प्रबंधन से मुक्त करने की मांग की गयी है.
धरना पर प्रो मृत्युंजय कुमार वर्मा, प्रो अश्विनी कुमार झा, प्रो भानु प्रताप यादव प्रो अजीत कुमार झा, प्रो अरुण कुमार, प्रो डब्लू, बेचन साह, दिनेश कुमार यादव, हीरालाल यादव, शिवशंकर दास, भरत महतो, सत्यनारायण दास, संजीव कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement