सहरसा : मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जिले में आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी लगातार भीषण ठंड से लोग परेशान हो चुके हैं. शाम होते ही सर्द हवा चलने लगती है जो लगातार ठंड को बढ़ा रही है, जबकि रविवार की रात से लगातार बह रही सर्द हवा ने सोमवार को हलकान कर दिया. गर्म कपड़े एवं अलाव भी इन सर्द हवाओं के सामने नाकाफी साबित हो रहे हैं.
Advertisement
तीन दिनों तक जारी रहेगा मौसम का कहर
सहरसा : मौसम के लगातार बदलते मिजाज से जिले में आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी लगातार भीषण ठंड से लोग परेशान हो चुके हैं. शाम होते ही सर्द हवा चलने लगती है जो लगातार ठंड को बढ़ा रही है, जबकि रविवार की रात से लगातार बह रही […]
बढ़ती ठंड से गरीबों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. दिन के एक बजे तक सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हो पा रहे हैं. थोड़ी देर के लिए सूर्य के दर्शन हो भी जाते हैं, तो सर्द हवा इन्हें पूरी तरह निष्प्रभावी बना देती है. झुग्गी झोपड़ियों, बस स्टैंड, स्टेशन के निकट रह कर गुजर-बसर करने वाले गरीब लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवा व ठंड का प्रकोप अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. कई दिनों से जिले का तापमान कम रहने के कारण जहां आम लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं पशु-पक्षियों को भी चारे में कठिनाई हो रही है. गेहूं की फसल को ठंड से लाभ मिल रहा है, लेकिन किसान खेत का पटवन ठंड के कारण नहीं करा पा रहे हैं.
ठंढ से परेशान जनजीवन: दो सप्ताह से जिले में ठंड के बढ़ने से जनजीवन थम गया है. गरीब से लेकर अमीर तक सभी बढ़ती ठंड के कारण परेशानी झेलने को विवश हैं. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी है. व्यापार पर भी इस ठंड का असर पड़ा है. ठंड के कारण पशु पक्षियों को भी चारे की परेशानी हो चली है.
सदर अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी बढ़ती ठंड के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है. सर्द हवाओं व ठंड से खासकर बस स्टैंड, स्टेशन पर पहुंचने वाले लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग व दैनिक मजदूरों के आगे भोजन के भी लाले पड़ने लगे हैं. बढ़ती ठंड के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. गरीबों के चूल्हे भी इस सर्द हवाओं के कारण ठंडे पड़ने लगे हैं.
तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक इसी तरह बने रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया कि जिले का तापमान अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.
इस बीच हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है. उन्होंने बताया कि कृषक बारिश की संभावना को देखकर गेहूं का पटवन करें. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड से आलू में झुलसा लगने की संभावना है. इसके लिए किसान खेतों में छिड़काव कर आलू की फसल को झुलसे से बचाने का कार्य करें. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.
अपनी सेहत का रखें विशेष ध्यान
ठंड में अक्सर कई बीमारी लोगों को परेशान करती है. मौसम के अनुसार मनुष्य को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. बढ़ती ठंड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि तमाम बीमारियां ठंड में प्रभाव दिखाना शुरू कर देती हैं. ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में डॉ जयंत आशीष ने बताया कि इसका मुख्य कारण तापमान में कमी व हवा में नमी का होना है.
इसमें मरीज को सिरदर्द, थकान, बुखार होने के साथ ही नाक में स्राव होता है. गले में खसरा तो सर्दियों में आम बात है जो महज वायरस से होने वाली बीमारी है. उन्होंने कहा कि ठंड में दमा का अटैक बढ़ जाता है. मौसम में अक्सर लोगों को गले में ठंड लग जाती है. इसके प्रभाव से सांस की नली सिकुड़ जाती है और मरीज की सांस फूलने लगती है. वहीं कुछ लोग कोल्ड डायरिया से ग्रसित हो जाते हैं.
इसकी चपेट में आने वाले मरीज को उल्टी व दस्त होती है. ठंडी में जोड़ों का दर्द होना तय है, क्योंकि इस मौसम में व्यायाम करना लोग कम कर देते हैं. इस मौसम में हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है. खून की नलियां सिकुड़ने लगती हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ जाता है.
उन्होंने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, पैर, नाक व कान को ढककर रखने की अपील की. हार्ट के मरीज अपनी दवाएं नियमित लें तथा सांस के पुराने रोगी अपने चिकित्सक के सलाह लें. तले-भूने व ज्यादा मसालेदार चीजें न खायें, धूम्रपान का सेवन एकदम न करें, एलर्जिक मरीज बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें तथा दमा व एलर्जी के मरीज ठंडे पानी से बचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement