29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीउग्रतारा महोत्सव के आयोजन काे लेकर चुनाव आयोग से मिली सहमति

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के तैयारियों की गुरूवार को समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से आयोजन की सहमति मिल गयी है. महोत्सव का […]

सहरसा : जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के तैयारियों की गुरूवार को समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से आयोजन की सहमति मिल गयी है. महोत्सव का उद्घाटन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त से अनुरोध किया गया है.

उन्होंने महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों के आवासन एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया एवं आयोजन स्थल पर यथाशीघ्र अच्छे टेंट शामियाना संस्थापन कार्य शुरू कराने को कहा. उन्होंने आयोजन स्थल पर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सेमिनार कार्यक्रम 12 बजे मध्याह्न से आरंभ किये जायेंगे. महोत्सव के मौके पर श्रीउग्रतारा मंदिर से संबंधित वेबसाइट को अंतिम रूप देने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया. जिसका शुभारंभ महोत्सव के मौके पर किया जायेगा. मंदिर परिसर में दानकर्ताओं के लिए बैंक खाता, आईएफएससी कोड सहित विवरण प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया.
साथ ही श्री उग्रतारा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम भी प्रदर्शित कराने को कहा. उन्होंने मंदिर के फर्श निर्माण के प्रगति के संबंध में जानकारी ली. मंदिर परिसर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार एवं सीढ़ी निर्माण के लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया.
श्रीउग्रतारा मंदिर की ख्याति के अनुरूप महोत्सव के भव्य आयोजन में सभी तैयारियां ससमय पूरा कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया. महोत्सव में कई नामचीन कलाकार एवं सांस्कृतिक दल अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे.
दो दिन बचे हैं शेष, अब तक शुरू नहीं हुआ कार्य
30 सितंबर से दो अक्तूबर तक होना है उग्रतारा महोत्सव का आयोजन
महिषी : मुख्यालय स्थित विश्व प्रसिद्ध अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा स्थान में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित होने वाले उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी में प्रशासनिक बेरुखी से लोग हैरान व परेशान हैं. बता दें कि स्थानीय पौराणिक, आध्यात्मिक व साहित्यिक विरासत को भांप सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने 2012 में पर्यटन मंत्रालय को उग्रतारा महोत्सव के आयोजन का निर्देश दिया था.
शक्तिपीठ होने के कारण यहां आश्विन नवरात्रा में महोत्सव की तिथि कैलेंडर में शामिल की गयी. प्रतिवर्ष नवरात्रा के दूसरे दिन अर्थात कलश स्थापना के एक दिन बाद से महोत्सव का सफलतम आयोजन होता रहा है. भजन सम्राट अनूप जलोटा, तृप्ति शाक्या, शारदा सिन्हा, मैथिली ठाकुर सहित कई नामचीन संगीतज्ञ उग्रतारा महोत्सव में अपनी गायिकी का प्रदर्शन कर चुके हैं.
शुरूआती दो-तीन वर्ष द्विदिवसीय व बाद में तीन दिवसीय महोत्सव के लिए राज्य सरकार के द्वारा लाखों का आवंटन बढ़ा दिये जाने के बाद भी जिला प्रशासन की बेरूखी व संवेदनहीनता के कारण महोत्सव अपने शैशवावस्था में ही मृतप्राय होने की स्थिति में है. जिला मुख्यालय में बैठ व बड़ी-बड़ी बातें कर उत्कृष्ट आयोजन की बात महज खानापूर्ति व योजना सामंजन का साधन मात्र बनता दिख रहा है.
30 सितंबर से दो अक्तूबर तक महोत्सव स्थल पर अब तक पंडाल व मंच निर्माण शुरू नहीं कराया जाना प्रशासनिक उदासीनता को बेनकाब करने को काफी है. इसके अतिरिक्त बुधवार की रात से रुक-रुक कर बारिश होने के कारण ससमय मुख्य आयोजन स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान व सेमिनार स्थल मंडन धाम में पंडाल व मंच निर्माण हो पाना संदेहास्पद लगने लगा है. लोगों में मायूसी व आक्रोश की सहज कल्पना की जा सकती है.
जिला प्रशासन को भी है चिंता: श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. जानकारी देते सदर एसडीओ शंभुनाथ झा ने बताया कि श्रीउग्रतारा संस्कृतिक महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन को भी काफी चिंता है.
आचार संहिता लगने के कारण जिला प्रशासन चुनाव की ओर भी लगा हुआ है. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों की सूची फाइनल कर दी गयी है. पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है.
निविदा वाले को पंडाल ससमय तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीउग्रतारा संस्कृतिक महोत्सव अन्य वर्षों की तरह भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा. जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. महोत्सव में छपने वाले स्मारिका को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. कलाकारों व विद्वतजनों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें